डीएसपी अभिलक्ष जोशी व एसएचओ थाना बूड़िया ने नशा मुक्ति अभियान के बारे भी दी जानकारी
यमुनानगर | NEWS - डीएसपी अभिलक्ष जोशी व एसएचओ थाना बूड़िया भूपेंद्र सिंह ने नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गांव बूड़िया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करके आमजन को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गांव बूड़िया मदरसे की पीर जी, सरपंच, मेंबर पंचायत अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
डीएसपी अभिलाष जोशी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस टीम आमजन को जागरूक करने के लिए गांव बूड़िया पहुंची जहां पर गांववासियों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए उन्होंने समझाया कि नशा विनाश की जड़ होता है। जो व्यक्ति नशा करता, खरीदता या बेचता है वह अपनी बर्बादी की तरफ पहला कदम बढ़ाता है और आगे चलकर वह इसके चंगुल में इतना फंस जाता है कि वहां से बाहर निकलना लगभग नामुमकिन हो जाता है। नशे के चक्कर में वह अपनी सारी संपत्ति, घर परिवार, बालक बच्चों को खो देता है। इसलिए नशे के चंगुल से बचकर रहें और अपने बच्चों और साथियों को इसके बारे में जानकारी दें ताकि वह नशे की चपेट में आने से बच सकें और अपने साथियों को भी इससे बचा सकें।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई आपके आसपास नशा तस्करी का कार्य करता है तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि नशे तस्करों पर काबू किया जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
डीएसपी अभिलाष जोशी ने मीटिंग में कहा कि आने वाले दिनों में ईद का त्योहार आएगा और कांवड़ यात्रा शुरू होगी। दोनों त्योहार प्यार से मनाए। हमारी सभी से अपील है कि अपने एरिया की सुरक्षा और भाईचारे को बनाकर रखना है। पुलिस का प्रयास है कि लोग भय मुक्त होकर शांति और सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई बाहरी व्यक्ति आकर माहौल खराब करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। सभी लोगों ने आश्वासन दिया कि समाज में आपसी भाईचारा वे बनाकर रखेंगे। जो युवा हैं उन्हें समझाया जाएगा कि वे कोई भी ऐसा काम न करें जिसे समाज में टकराव की स्थिति बने। पुलिस का पूरा सहयोग किया जाएगा।