स्कूल के छात्रों ने बढ चढ़कर लिया भाग !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशों पर राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कला एवं संस्कृति समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों ने बढ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिङ्क्षसपल देवेंद्र कुमार ने की। उन्होने बताया कि 30 जून तक आयोजित होने वाले इस शिविर में कला व संस्कृति से जुड़ी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जिससे छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। उन्होने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल छात्रों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए जरूरी है बल्कि यह कार्य शिक्षा को भी रोचक बनाने में मदद करता है।
शिविर में रहते हुए छात्रों में सहयोग व अनुशासन की भावना भी बढ़ती है। इसलिए छात्रों को इस प्रकार के शिविर में बढ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर महकार सिंह, विनोद कुमार, सचिन सिंगला व पवन कुमार इत्यादि मौजूद रहे।