मेयर ने 2.37 करोड़ से निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र का किया निरीक्षण
फाइनल रूप देने के दिए निर्देश
मेयर मदन चौहान ने बताया कि हम हर वार्ड में आधुनिक सामुदायिक केंद्र बनवा रहे हैं। सामुदायिक केंद्र बनने से आर्थिक रूप से कमजोर लोग इनमें अपनी बेटियों की शादी कर सकेंगे। इसके अलावा क्षेत्र के लोग धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे। गधौली में 2 करोड़ 37 लाख की लागत से बनाए जा रहे सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। चारदीवारी का निर्माण भी किया जा चुका है। केवल सामुदायिक केंद्र के आसपास मिट्टी भराव का कार्य बाकी रह गया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देश दिए गए है। जल्द ही यह कार्य भी पूरा होगा। गधौली में सामुदायिक केंद्र बनने से गधौली के अलावा आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा होगा। सामुदायिक केंद्र में बड़े हॉल के साथ पार्षद रूम, गेस्ट रूम, ड्रेसिंग रूम, केयर टेकर रूम, रसोई, महिला व पुरुषों के अलग अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है। जल्द ही क्षेत्र के लोगों की सामुदायिक केंद्र की सौगात मिलेगी। लोग यहां पर सामाजिक, धार्मिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : DC ने राईस मिलर्स को जारी किये निर्देश - सीएमआर की डिलीवरी करे पूरी, नहीं तो किया जाएगा ब्लैक लिस्ट