Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: अब हरियाणा में 24 घंटे रेस्टोरेंट खुले रहेंगे

Dushyant Chautala directed the officers that keeping in mind the convenience of the restaurants and the general public, the restaurant owners of the state who want to keep their restaurants open for 24 hours in future, can keep them open. No one can force them to shut down, but they will have to register with the Labour Department and follow other terms and conditions (Section 9 and 10 of the Punjab Shops and Commercial Establishments Act, 1958).


 

चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब भविष्य में हरियाणा में 24 घंटे रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। रात के समय बंद करने का उन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की हुई बैठक में आज यह निर्णय लिया गया है। बैठक में श्रम एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

Now restaurants will be open 24 hours in Haryana

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से हाल ही में प्रदेशभर के रेस्टोरेंटस की यूनियन के पदाधिकारी मिले थे और मांग की थी राज्य सरकार द्वारा उनको अपने रेस्टोरेंट्स 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी जाए ताकि लोगों को जरूरत अनुसार खाने का सामान मिल सके। 

उपमुख्यमंत्री ने इसी संबंध में आज विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई और व्यापक विचार -विमर्श किया गया।

दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्टोरेंट्स एवं आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में राज्य के जो रेस्टोरेंट्स मालिक अपने रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रखना चाहते हैं, वे खुले रख सकते हैं। 

उनको बंद करने के लिए कोई दबाव नहीं दे सकता, लेकिन उनको श्रम विभाग में पंजीकरण एवं अन्य नियमों एवं शर्तों (धारा 9 और 10 पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958) की पालना करनी पड़ेगी।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा अगर किसी रेस्टोरेंट के मालिक को लगता है कि कोई उनको बेवजह तंग कर रहा है तो वे अपनी शिकायत एमएसएमई की मेल आईडी hepcharyana@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट्स एमएसएमई के अंतर्गत आते हैं।

इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, श्रम विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा एमएसएमई के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी, आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक मीणा समेत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा श्रम विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads