सुबह अपने दोस्त की बाइक से कालेज में गया था !
आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाबैन निवासी रमजान ने बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा कासिम बिलासपुर के एक कालेज में दाखिला लेना चाहता था।
जिसके लिए वह सुबह अपने दोस्त की बाइक से कालेज में गया था। दोपहर के समय उन्हें सूचना मिली कि एक कार चालक ने भोगपुर के समीप कासिम को टक्कर मार दी है और कासिम को ईलाज के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
सूचना पर वह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि इलाज के दौरान कासिम की मौत हो गई है।