Senior Congress leader disclosed that of the 100 questions that were asked in group 56 paper conducted on August 7, 41 were straightway “copy-pasted as it is”, from the group 57 paper, conducted previous day on August 6.
He said that this was obviously done to facilitate and make the job of the middlemen involved in the paper leak, easy. “They simply needed to convey ‘one line’ that prepare the previous day’s paper”, he pointed out, while remarking, for this “one line the middlemen in the paper mafia case made between Rs 25 to Rs 35 lakhs”.
He observed that, with such huge stakes involved, the Haryana Staff Selection Commission (HSSC) knocked the doors of the court at midnight, to get the single judge court order cancelling the paper, stayed and conducted the test in a tearing hurry within 24 hours.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 𝟔 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 दिन रविवार को आयोजित 𝐂𝐄𝐓 की ग्रुप 𝟓𝟕 की मुख्य परीक्षा में कथित रूप से एक और “पेपर लीक कांड” और एक दिन बाद यानि 𝟕 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 दिन सोमवार को ली गई ग्रुप 𝟓𝟔 की परीक्षा में एक दिन पहले ग्रुप 𝟓𝟕 के पेपर के 𝟒𝟏 प्रश्न कॉपी करके दिये जाने पर खट्टर सरकार पर करारा हमला बोला है।
सुरजेवाला ने याद दिलाया कि पहले तो दो बार 𝐂𝐄𝐓 का रिजल्ट निकाला और बदला गया - 𝟏𝟎 जनवरी, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝐂𝐄𝐓 का रिजल्ट निकाला और फिर 𝟐𝟓 जुलाई, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को।
इस बीच 𝟑 बार 𝐂𝐄𝐓 रिजल्ट में संशोधन करने का नोटिस दिया। 𝟏 फ़रवरी, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝐂𝐄𝐓 के रिजल्ट में ‘सोशो इकोनॉमिक कैटेगरी’ के नंबर जोड़ना या काटने के लिए 𝐇𝐂𝐂 ने नोटिस जारी किया।
यह प्रक्रिया पूरी हो गई। प्रक्रिया से 𝐂𝐄𝐓 के रिजल्ट की त्रुटियाँ ठीक नहीं हुईं। इसलिए 𝟏𝟎 मार्च, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝐇𝐒𝐒𝐂 ने दूसरी बार पब्लिक नोटिस निकालकर ‘सोशो इकोनॉमिक कैटेगरी’ के नंबर जुड़वाने या कटवाने के लिए अभ्यर्थियों को कहा।
यह प्रक्रिया भी पूरी हो गई पर त्रुटियाँ दूर नहीं हुईं। मामला हाई कोर्ट में चला गया। 𝐇𝐒𝐒𝐂 ने फिर तीसरी बार 𝟐𝟖 जून 𝟐𝟎𝟐𝟑 को नोटिस जारी कर ‘सोशो इकोनॉमिक कैटेगरी’ के नंबर जुड़वाने या कटवाने को कहा।
आख़िरकार 𝐇𝐒𝐒𝐂 ने 𝟏𝟎 जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟑 का 𝐂𝐄𝐓 रिजल्ट ख़ारिज कर दिया तथा 𝟐𝟓 जुलाई, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝐂𝐄𝐓 का रिवाइज़्ड रिजल्ट जारी किया।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की एकल बेंच ने 𝟒 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝐂𝐄𝐓 का रिजल्ट ही 𝐪𝐮𝐚𝐬𝐡 यानी ख़ारिज कर दिया क्योंकि उसमें भयंकर ग़लतियाँ थीं।
बजाय गलती मानने के, खट्टर सरकार व 𝐇𝐒𝐒𝐂 ने रातोंरात आनन-फ़ानन में अपील दायर की व शनिवार 𝟓 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को हाई कोर्ट के एकल जज के फ़ैसले पर स्टे ले लिया।
हाईकोर्ट की दो जजों की खंडपीठ ने भी इस त्रुटिपूर्ण 𝐂𝐄𝐓 रिजल्ट (जो एकल जज ने पूरी तरह से निरस्त किया था) के आधार पर लिए गये पेपर के नतीजों को निकालने पर रोक लगा दी।
ऐसे में अगर 𝐂𝐄𝐓 का रिजल्ट ही डिवीज़न बेंच द्वारा भी निरस्त किया जाता है, तो उस 𝐂𝐄𝐓 रिजल्ट के आधार पर नियुक्तियों के लिए पेपर लेने का औचित्य ही क्या है?
इसके बावजूद खट्टर सरकार व 𝐇𝐒𝐒𝐂 ने 𝟔 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को ग्रुप 𝟓𝟕 की 𝟏𝟒 से अधिक कैटेगरी की 𝟓,𝟔𝟗𝟕 पोस्ट के लिए पेपर लेने का निर्णय कर लिया व ग्रुप 𝟓𝟔 की लगभग 𝟑𝟎 कैटेगरी की 𝟔,𝟒𝟏𝟗 पोस्ट के लिए 𝟕 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को पेपर लिया। इन दोनों कैटेगरी की पोस्ट के लिए निकाले गये इश्तहार की कॉपी 𝐀𝟏 संलग्न है।
सुरजेवाला ने कहा कि ग्रुप 𝟓𝟔 व ग्रुप 𝟓𝟕 के कुल 𝟏𝟐,𝟏𝟏𝟔 पदों के लिए 𝟔 व 𝟕 अगस्त को हुई पूरी पेपर प्रक्रिया “पेपर लीक माफिया”, “बेतहाशा भ्रष्टाचार” व “भर्तियों की दलाली” की भेंट चढ़ चुकी है, जिसका सीधा-सीधा सबूत इस प्रकार है:-
𝟏. 𝟔 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को ग्रुप 𝟓𝟕 के 𝟓,𝟔𝟗𝟕 पोस्ट के लिए हुई परीक्षा में हुए तथाकथित ‘पेपर लीक कांड’ होने व ‘पेपर लीक गिरोह’ के पकड़े जाने की खबरों से अखबार रंगे पड़े हैं लेकिन, आयोग के चेयरमैन और सदस्य अपने फोन बंद करके चैन की नींद सो रहे हैं।
जींद में पकड़े पेपर लीक कांड पर पर्दा डालने की साज़िश कर रही खट्टर सरकार!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 9, 2023
HSSC बना – “हेराफेरी एवं सांठगांठ सर्विस कमीशन” !
'कट-कॉपी-पेस्ट' की तकनीक बनी “पेपर लीक” करने का नया हथियार !
HCS में ‘सफल प्रयोग’ के बाद CET में 41 प्रश्न रिपीट करके किया “घालमेल” !
ग्रुप 56 के पेपर… pic.twitter.com/ZF5iw7Yerl
सुरजेवाला ने कहा कि ग्रुप 𝟓𝟔 व ग्रुप 𝟓𝟕 के कुल 𝟏𝟐,𝟏𝟏𝟔 पदों के लिए 𝟔 व 𝟕 अगस्त को हुई पूरी पेपर प्रक्रिया “पेपर लीक माफिया”, “बेतहाशा भ्रष्टाचार” व “भर्तियों की दलाली” की भेंट चढ़ चुकी है, जिसका सीधा-सीधा सबूत इस प्रकार है:-
𝟏. 𝟔 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को ग्रुप 𝟓𝟕 के 𝟓,𝟔𝟗𝟕 पोस्ट के लिए हुई परीक्षा में हुए तथाकथित ‘पेपर लीक कांड’ होने व ‘पेपर लीक गिरोह’ के पकड़े जाने की खबरों से अखबार रंगे पड़े हैं लेकिन, आयोग के चेयरमैन और सदस्य अपने फोन बंद करके चैन की नींद सो रहे हैं।
खबरों के अनुसार इस गिरोह ने सब इंस्पेक्टर भर्ती तथा केवीएस भर्ती में भी 𝟏𝟖-𝟐𝟎 लाख में परीक्षा पास करवाने के सौदों की बात कबूली है।
इन लोगों पर कथित रूप से पहले भी पेपरों में हेराफेरी करने के मुकद्दमे चल रहे हैं लेकिन, सरकार हर बार की तरह इस बार भी लीपापोती की फिराक में है। पर मामला साफ़ है, पिछले 𝟒𝟐 परीक्षाओं के पेपर लीक कांड की तरह इस बार भी मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाएगा।
𝟐. ग्रुप 𝟓𝟕 के 𝟔 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को हुए पेपर (पेपर की प्रतिलिपि संलग्नक 𝐀𝟐 है) तथा ग्रुप 𝟓𝟔 के 𝟕 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को हुए पेपर (पेपर की प्रतिलिपि संलग्नक 𝐀𝟑 है) को देखें, तो कुल 𝟏𝟎𝟎 में से ग्रुप 𝟓𝟕 के पेपर के 𝟒𝟏 सवाल अगले दिन ग्रुप 𝟓𝟔 में भी दोहराए गये हैं। दोहराए गए 𝟒𝟏 सवालों की सूची संलग्नक 𝐀𝟒 है।
यानी “कट-कॉपी-पेस्ट” करके “पेपर लीक” करने का भाजपा-जजपा का आज़माया हुआ तरीक़ा फिर दोहराया गया। सुरजेवाला ने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि खट्टर सरकार अपने चहेतों को बस इतना ही बता देती है, “ग्रुप 𝟓𝟕 वाला पेपर अच्छे से कर लो भैया”।
𝟐. ग्रुप 𝟓𝟕 के 𝟔 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को हुए पेपर (पेपर की प्रतिलिपि संलग्नक 𝐀𝟐 है) तथा ग्रुप 𝟓𝟔 के 𝟕 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को हुए पेपर (पेपर की प्रतिलिपि संलग्नक 𝐀𝟑 है) को देखें, तो कुल 𝟏𝟎𝟎 में से ग्रुप 𝟓𝟕 के पेपर के 𝟒𝟏 सवाल अगले दिन ग्रुप 𝟓𝟔 में भी दोहराए गये हैं। दोहराए गए 𝟒𝟏 सवालों की सूची संलग्नक 𝐀𝟒 है।
यानी “कट-कॉपी-पेस्ट” करके “पेपर लीक” करने का भाजपा-जजपा का आज़माया हुआ तरीक़ा फिर दोहराया गया। सुरजेवाला ने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि खट्टर सरकार अपने चहेतों को बस इतना ही बता देती है, “ग्रुप 𝟓𝟕 वाला पेपर अच्छे से कर लो भैया”।
नौकरियाँ बेचने वाले दलालों को ये एक लाइन बताने की एवज़ में ₹𝟐𝟓 लाख से ₹𝟑𝟓 लाख आराम से मिल जाते हैं, क्योंकि ग्रुप 𝟓𝟔 में (संलग्नक 𝐀𝟏) नौकरी भर्ती के लिए एक से एक शानदार पोस्ट है।
𝟑. ग्रुप 𝟓𝟔 के 𝟕 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 (संलग्नक 𝐀𝟑) को देखें तो उसमें तो सबकुछ ही घालमेल है। पेपर में 𝟓𝟎 से ज़्यादा ग़लतियाँ हैं।
𝟑. ग्रुप 𝟓𝟔 के 𝟕 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 (संलग्नक 𝐀𝟑) को देखें तो उसमें तो सबकुछ ही घालमेल है। पेपर में 𝟓𝟎 से ज़्यादा ग़लतियाँ हैं।
उदाहरण के तौर पर पेपर के प्रश्न नंबर 𝟑𝟔 (संलग्नक 𝐀𝟑) को देखें तो झज्झर ज़िले के “जहांआरा बाग” के स्थान पर सवाल में नाम “जहांनारा बाग” छपा है। जब सवाल ही ग़लत है, तो बच्चे जवाब सही कैसे देंगे।
इसी प्रकार ग्रुप 𝟓𝟔 के पेपर (संलग्नक 𝐀𝟑) के सवाल नंबर 𝟖𝟕 में हरियाणा के संध्या समाचार पत्र का नाम “नभचोर” छापा गया है, जबकि समाचार पत्र का नाम “नभछोर” है। जब सवाल ही ग़लत है, तो अभ्यर्थी जवाब सही कैसे देंगे?
ग्रुप 𝟓𝟔 के इस पेपर को देखें तो पायेंगे की खट्टर सरकार व 𝐇𝐒𝐒𝐂 को सही हिन्दी लिखनी ही नहीं आती। तो युवाओं से सही जवाब की अपेक्षा कैसे की जा सकती है? पेपर में लिखी ग़लत हिन्दी के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं:
पेपर में कुछ चुनिंदा गलतियां...
गलत शब्द
सही शब्द
अग्रिकल्चरल
एग्रीकल्चरल
आबंटित
आवंटित
साईकल
साइकिल
इंटरनैशनल
इंटरनेशनल
महरिषि
महर्षि
पहाडियां
पहाड़ियां
सोलार सिस्टम
सोलर सिस्टम
उपरेक्त
उपरोक्त
नभचोर
नभछोर
खिलाडी
खिलाड़ी
डॉ. आंबेडकर
डॉ. अंबेडकर
ईश्यूरेंस
इंश्योरेंस
सुरजेवाला ने सीधे आरोप लगाया कि एक के बाद एक भर्ती में लूट को देखकर प्रदेश की जनता व हमारे युवाओं को ये समझ जाना चाहिए कि ‘भर्ती घोटाले का नेक्सस’ 𝐇𝐏𝐒𝐂या 𝐇𝐒𝐒𝐂 के लेवल से ऊपर का है।
इस घोटाले के मुख्य सरगना ऊपर बैठे सत्ताधीश हैं, जो 𝐇𝐏𝐒𝐂 और 𝐇𝐒𝐒𝐂 दोनो आयोगों को अपने डंडे से हांक रहे हैं।
इनकी रणनीति देखिए, पहले 𝐇𝐏𝐒𝐂 वालों ने 𝐇𝐂𝐒 पेपर में 𝟑𝟖 प्रश्न पिछले पेपर से नकल करके एक सफल प्रयोग किया और अब इसका दायरा 𝐇𝐂𝐒 तक फैला दिया गया।
करोड़ों के कैश के साथ 𝐇𝐏𝐒𝐂 के डिप्टी सेक्रेटरी के पकड़े जाने के बावजूद 𝐇𝐏𝐒𝐂 के अटैची कांड को भी उसी तरीके से दबा दिया जैसे 𝐇𝐒𝐒𝐂 के पेपर लीक के मामले दबाए जाते हैं।
हरियाणा की जनता को हम लगातार सावधान करते रहे हैं। लगातार हो रहे भर्ती घोटाले ये साबित करते हैं कि खट्टर सरकार की सरपरस्ती में “व्यापम’ हरियाणा में भी आ गया है व भाजपा-जजपा सरकार में यह “भर्ती घोटाले का हरयापम” बन गया है। आज प्रदेश के युवा उसी 'हरयापम' को भुगत रहे हैं।
सांसद सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के संघर्ष में युवाओं की आवाज बनकर तन-मन से साथ खड़ी है।
हरियाणा की जनता को हम लगातार सावधान करते रहे हैं। लगातार हो रहे भर्ती घोटाले ये साबित करते हैं कि खट्टर सरकार की सरपरस्ती में “व्यापम’ हरियाणा में भी आ गया है व भाजपा-जजपा सरकार में यह “भर्ती घोटाले का हरयापम” बन गया है। आज प्रदेश के युवा उसी 'हरयापम' को भुगत रहे हैं।
सांसद सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के संघर्ष में युवाओं की आवाज बनकर तन-मन से साथ खड़ी है।
𝐂𝐄𝐓 के इस घोटाले से पीड़ित 𝟑,𝟓𝟗,𝟎𝟎𝟎 अभ्यर्थी अगर एकजुट होकर इस घोटाले के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर लें तो ये नौकरियों के दलाल सलाखों के पीछे होंगे।
𝐂𝐄𝐓 के अभ्यर्थियों का आह्वान करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज 𝟗 अगस्त को “भारत छोड़ो आंदोलन” की 𝟖𝟏वीं वर्षगांठ है।
हमारे पूर्वजों ने हमें तीन हथियार दिए हैं- प्रेयर, प्रोटेस्ट और पेटिशन। इस मामले पर आप युवाओं का संघर्ष ही नौकरियों की इस संगठित मंडी को धराशायी कर सकता है।
ये भी पढ़ें: रादौर: नंबरदारों को मानदेय का इंतजार
प्रदेश के युवाओं के हित मे कांग्रेस पार्टी की मांग है कि:-
𝐈. अपनी शुचिता खो चुकी इस भर्ती परीक्षा को तुरन्त रद्द करके सभी 𝐂𝐄𝐓 पास 𝟑,𝟓𝟗,𝟎𝟎𝟎 युवाओं को अवसर देते हुए पुनः परीक्षा करवाई जाए।
𝐈𝐈. 𝐇𝐒𝐒𝐂 के चेयरमैन सहित सभी सदस्यों को फ़ौरन बर्खास्त किया जाये व पेपर लीक गिरोह के सदस्यों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।𝐈𝐈𝐈. 𝐂𝐄𝐓 के परिणाम को 𝟒 अगस्त, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को हाई कोर्ट के एकल जज द्वारा निरस्त कर दिया गया है। 𝐂𝐄𝐓 के सही रिजल्ट को निकालने के बाद ही परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जाये ताकि युवाओं का भविष्य अंधकार में ना रहे व उन्हें रोज़गार मिल सके।𝐈𝐕. प्रदेश में चल रही “नौकरियाँ बेचने की संगठित मंडी” व इसमें संलिप्त सफ़ेदपोशों तथा 𝐇𝐏𝐒𝐂 व 𝐇𝐒𝐒𝐂 के चेयरमैन व मेंबरों की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जाँच हो।