बिजली के 14 फीडऱ रहे बाधित, कई जगह पोल भी टूटे, जिन पर करीब 4 से 5 घंटे बिजली बाधित रही, बिजली निगम के कर्मचारियों ने मुशक्कत के साथ इन फीडऱो को सुचारू करवाया !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने जहां मौसम में ठंडक घोल दी वहीं कई प्रकार की समस्याएं भी पैदा कर दी। तेज हवा के कारण क्षेत्र में कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए।
एस.के मार्ग पर श्रीराम विचार वाटिका के समीप एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिया गया। इस दौरान पेड़ की शाखाए सड़क किनारे से गुजर रही बिजली की तारों पर अटक गई।
जिससे जहां एसके मार्ग बाधित हो गया वहीं बिजली व्यवस्था भी ठप्प हो गई। गनीमत रही की जिस वक्त यह पेड़ नीचे गिरा उस वक्त सड़क पर कोई नहीं था, नहीं तो एक कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
उन्होंने वन विभाग व बिजली निगम को इस बारे सूचित किया। सूचना पाकर वन विभाग व बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया।
पेड़ गिर जाने से करीब एक घंटे तक एसके मार्ग पर यातायात बाधित रहा। डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी पवन कांबोज ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि तेज हवाओं के कारण एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया है।
जिससे यातायात बाधित हो गया है। सूचना पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और संबंधित विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया।
सौभाग्य से पेड़ की चपेट में कोई वाहन चालक नहीं आया है। पेड़ को काटकर सड़क किनारे करवा दिया गया है। जिसके बाद यातायात को सुचारू करवाया गया।
बिजली के 14 फीडऱ रहे बाधित, कई जगह पोल भी टूटे
तेज हवाओं व पेड़ गिर जाने से रादौर पावर हाऊस से जुड़े 14 फीडऱ बाधित रहे। जिनमें रादौर अर्बन, कालेज रोड़, चंद्रपुर इंडस्ट्री फीडऱ, गांवो की सप्लाई का पालेवाला, सिलिकलां, ठसका खादर, कंडरौली, पूर्णगढ़ व बड़शामी, कृषि सप्लाई का राझेड़ी, मंधार, करतारपुर व नाचरौन फीडऱ तेज हवाओं के कारण बाधित हुआ।
बिजली के 14 फीडऱ रहे बाधित, कई जगह पोल भी टूटे
तेज हवाओं व पेड़ गिर जाने से रादौर पावर हाऊस से जुड़े 14 फीडऱ बाधित रहे। जिनमें रादौर अर्बन, कालेज रोड़, चंद्रपुर इंडस्ट्री फीडऱ, गांवो की सप्लाई का पालेवाला, सिलिकलां, ठसका खादर, कंडरौली, पूर्णगढ़ व बड़शामी, कृषि सप्लाई का राझेड़ी, मंधार, करतारपुर व नाचरौन फीडऱ तेज हवाओं के कारण बाधित हुआ।
जिन पर करीब 4 से 5 घंटे बिजली बाधित रही। बिजली निगम के कर्मचारियों ने मुशक्कत के साथ इन फीडऱो को सुचारू करवाया।
जेई सतपाल ने बताया कि निगम के कर्मचारी बिजली सुचारू करने में लग गए थे। जिसमें काफी परेशानी भी उठानी पड़ी है।
कई जगह बिजली के पोल टूटने की शिकायत भी आई है व कई जगह पेड़ गिर जाने से तारे टूट गई। लेकिन शाम तक सभी जगह सप्लाई शुरू करवा दी गई थी।