दीवांशी कांबोज तीसरे सेमेस्टर में पहला, पलक ने दूसरा तथा पारूल ने तीसरा स्थान अर्जित किया, जनसंचार विभाग की सात छात्राओं ने कुवि की मेरिट सूची में बनाई जगह !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा गीतिका ने कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है।
वहीं तीसरे सेमेस्टर की मेरिट सूची में दीवांशी कांबोज ने पहला, पलक ने दूसरा तथा पारूल ने तीसरा स्थान अर्जित कालेज का नाम रोशन किया है।
जबकि प्रथम सेमेस्टर में स्नेहा ने दूसरा, नेहा ने तीसरा तथा साक्षी ने छठा स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने कहा कि कुवि की मेरिट सूची में टॉप कर छात्राओं ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मेरिटोरियस स्टूडेंट्स, विभागाध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका पालय व वंशिका गुप्ता को बधाई दी।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा गीतिका ने छठे सेमेस्टर में 𝟖𝟕.𝟖 प्रतिशत अंक (𝟑𝟎𝟎𝟎 में से 𝟐𝟔𝟑𝟓 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है।
गीतिका का कहना है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। इस लिहाज से वह स्नातकोत्तर की पढाई कर रही है। जिसके बाद नेट क्लीयर कर कॉलेज लेक्चर्र के लिए आवेदन करेगी।
तीसरे सेमेस्टर में टॉप रही दीवांशी कांबोज का कहना है कि वह रेडियो जॉकी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। इसी लिहाज से वह अपनी तैयारी भी कर रही है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा गीतिका ने छठे सेमेस्टर में 𝟖𝟕.𝟖 प्रतिशत अंक (𝟑𝟎𝟎𝟎 में से 𝟐𝟔𝟑𝟓 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है।
तीसर सेमेस्टर में दीवांशी कांबोज ने 𝟖𝟏.𝟒 प्रतिशत अंक (𝟓𝟎𝟎 में से 𝟒𝟎𝟕 अंक) प्राप्त कर कुवि की मेरिट सूची में पहला स्थान अर्जित किया है।
पलक ने 𝟖𝟏.𝟐 प्रतिशत अंक (𝟓𝟎𝟎 में से 𝟒𝟎𝟔 अंक) प्राप्त कर दूसरा तथा पारूल ने 𝟕𝟖.𝟐 प्रतिशत अंक (𝟓𝟎𝟎 में से 𝟑𝟗𝟒 अंक) प्राप्त कर तीसरा स्थान अर्जित किया है।
वहीं प्रथम सेमेस्टर में स्नेहा ने 𝟕𝟒.𝟔 प्रतिशत अंक (𝟓𝟎𝟎 में से 𝟑𝟕𝟑 अंक) प्राप्त कर कुवि की मेरिट सूची में दूसरा स्थान अर्जित किया है।
वहीं नेहा ने 𝟕𝟒 प्रतिशत अंक (𝟓𝟎𝟎 में से 𝟑𝟕𝟎 अंक) प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि साक्षी ने 𝟕𝟑 प्रतिशत प्राप्त कर छठा स्थान अर्जित किया है।
टॉपर्स से बातचीत का ब्यौराः
शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है गीतिका
टॉपर्स से बातचीत का ब्यौराः
शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है गीतिका
गीतिका का कहना है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। इस लिहाज से वह स्नातकोत्तर की पढाई कर रही है। जिसके बाद नेट क्लीयर कर कॉलेज लेक्चर्र के लिए आवेदन करेगी।
कम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतर व कॉंफिडेंस को मजबूत करने के लिहाज से उसने इस कोर्स का चयन किया था। पढ़ाई में दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
आरजे के क्षेत्र में बनाना है करियर
आरजे के क्षेत्र में बनाना है करियर
तीसरे सेमेस्टर में टॉप रही दीवांशी कांबोज का कहना है कि वह रेडियो जॉकी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। इसी लिहाज से वह अपनी तैयारी भी कर रही है।
राष्ट्र स्तर की आरजे प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले रही है। ताकि वह अपनी कमियों को दूर कर सकें।
ये भी पढ़ें:
रादौर: दवा लेने गई विवाहिता लापता, घर से जेवरात और 10 हजार भी ले गई