हरियाणा कांग्रेस में आज एकबार फिर महत्वपूर्ण ज्वाइनिंग हुईं !
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा कांग्रेस में आज एकबार फिर महत्वपूर्ण ज्वाइनिंग हुईं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रिटायर्ड आईएएस नंदलाल मन्जोका को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद थे। उन्होंने मन्जोका समेत पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया।
इस मौके पर गुरप्रीत सिंह (जिला प्रधान सरपंच एशोसिएशन) समेत सरपंच एसोसिएशन जिला फतेहाबाद से दर्जनों सरपंचों, पूर्व सरपंचों और पंचों ने अपने समर्थकों के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की और कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।