नाला बनने से क्षेत्र में नहीं रहेगी गंदे पानी की निकासी की समस्या
यमुनानगर। NEWS - मेयर मदन चौहान और वार्ड नंबर 11 के पार्षद संकेत प्रकाश ने शनिवार को 49.50 लाख की लागत से चिट्टा मंदिर चौक से लेकर बच्चाजीवी की दुकान तक बनने वाले नाले का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नारियल फोड़ कर नाले के निर्माण का शुभारंभ कराया। नाला बनने से क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी की समस्या नहीं रहेगी। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को निर्धारित समय अवधि में नाले का निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए।
मेयर चौहान ने कहा कि चिट्टा मंदिर चौक से लेकर बच्चाजीवी तक नाले के निर्माण की क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी। जनहित को ध्यान में रखते हुए इस कार्य का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर कॉल की गई थी। टेंडर होते ही अब विकास कार्य शुरू कराया गया है। मेयर चौहान ने कहा कि सभी वार्डों में दस से 15 करोड़ तक के कार्य किए जा रहे हैं। हर वार्ड में हर कच्ची व क्षतिग्रस्त गली और निकासी के लिए नालों का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि हर व्यक्ति की राह सुगुम बनाई जा रही है। शहर में पानी निकासी को नालियां, पक्की सड़कें, पक्की गलियों, सीवरेज सिस्टम, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, भूमिगत पाइप लाइन, सुंदर पार्क, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक केंद्र, धर्मशाला व अन्य विकास कार्य करवाएं गए हैं। वार्ड 11 में लगभग 16.80 करोड़ रुपये के विकास कार्य होने है। इनमें से लगभग सात करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए जा चुके है। लगभग चार करोड़ के विकास कार्य प्रोसेस में है। कुछ कार्य के टेंडर कॉल किए हुए है। जल्द ही वार्ड के बाकी कार्यों का भी निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू करवाए गए है, वहां की जनता इन कार्यों को करवाने में सहयोग करें। विकास कार्यों में कहीं भी गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर पार्षद संकेत प्रकाश, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, वेद पप्पी, पूर्ण सिंह राणा, संजय बक्शी आदि मौजूद रहें।
READ ALSO - 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : गांव पासी डेरा में लोगो को पालीथिन प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने बारे जागरूक किया