एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 6.10 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए। जिसमें जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम इकाइयां लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव बहादुरपुर से 6 ग्राम 10 मिलीग्राम हीरोइन के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव बहादुरपुर में एक महिला गली में खड़ी होकर हीरोइन बेचने का काम कर रही है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सोमनाथ, सतीश कुमार, मनीष कुमार, योगेश, महिला पुलिसकर्मी सरस्वती देवी की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रही महिला को गिरफ्तार किया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट साडौरा के बीडीपीओ कार्तिक चौहान को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़ी गई महिला की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम 10 मिलीग्राम हीरोइन बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान बहादुरपुर निवासी बिल्लो पत्नी साबुदीन के नाम से हुई। महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि महिला पिछले 1 साल से नशे कारोबार कर रही थी। महिला की प्रॉपर्टी की जांच भी की जाएगी।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : श्रीमद भागवत गीता उपदेश का करें अनुकरण - आकाश बतरा