लायंस कल्ब के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जाएगें, स्नेहदीप की ज्योति आज रादौर से जगी है, इस ज्योति की चमक को समाजसेवा के क्षेत्र में वह राष्ट्रीय स्तर से आगे बढ़कर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का कार्य करेगें- राजीव शर्मा
रादौर, डिजिटल डेक्स।। लायंस कल्ब रादौर पदभार ग्रहण समारोह स्नेह-दीप 2024 का भव्य आयोजन एक नीजि पैलेस में किया गया। जिसमें डीजी भारत भूषण दुआ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम के इनोग्रेशन अधिकारी रमन गुप्ता रहे।
इस अवसर पर समाजसेवी राजीव शर्मा को विधिवत रूप से कल्ब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि देवेंद्र सैनी बिंदर को सचिव व विपिन कांबोज बुबका को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया और अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का प्रण दिलवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष तरूण चावला ने की।
जबकि मंच का संचालन इंस्टालेशन चेयरमैन अधिवक्ता अजय शांडिल्य ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन, लायंस ईश वंदना व राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि लायंस कल्ब के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जाएगें। स्नेहदीप की ज्योति आज रादौर से जगी है।
नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि लायंस कल्ब के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जाएगें। स्नेहदीप की ज्योति आज रादौर से जगी है।
इस ज्योति की चमक को समाजसेवा के क्षेत्र में वह राष्ट्रीय स्तर से आगे बढ़कर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का कार्य करेगें। ताकि रादौर क्षेत्र व लायंस कल्ब रादौर का नाम समाजसेवा के क्षेत्र में अंर्तराष्ट्रीय स्तर चमकेगेें।
उनका मानना है कि किसी भी समाजसेवा के कार्य के लिए पद की जरूरत नहीं होती। अगर आपके मन में समाज के लिए कुछ करने की इच्छा है तो हम उस कार्य को बिना किसी पद के भी कर सकते है।
लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि लायंस कल्ब ने मुझे पद व प्लेटफार्म दोनों ही देने का कार्य किया है। उन्हें कल्ब की ओर से जो जिम्मेदारी जिस विश्वास के साथ दी है वह उसे पूरी निष्ठा व लग्र के साथ पूरा करेगें।
इस कार्यकाल के दौरान उन्होनें कल्ब के माध्यम से कई ऐसे बड़े कार्यो की सूची तैयार की है जिस पर विचार विमर्श चल रहा है। जिसमें नशामुक्ति व बच्चों की शिक्षा से जुड़े कार्य भी शामिल है।
कस्बे की मुख्य समस्याओं को लेकर भी कल्ब के माध्यम से एक अभियान चलाएगें। जल्द ही इन सभी प्रोजेक्टस पर कार्य शुरू हो जाएगा। जिनका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल सकेगा।
मुख्यातिथि भारत भूषण दुआ ने कहा कि 1917 में लायंस क्लब की स्थापना की गई थी। यह क्लब आज विश्व के 210 देशों में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिससे 30 लाख से अधिक सदस्य जुड़े हुए है।
इस अवसर पर डा. जसविंद्र सैनी, सुरेंद्र ढांडा, सुभाष पूर्णगढ़, जितेंद्र जगूडी, शीतल पांडे, अजय शांडिल्य, सुखबीर सुक्खा, संदीप सचदेवा, सतीश शांडिल्य, पुनीत गर्ग, कुलवंत वर्मा, ईशू सेठी, शालू मेहता, डा. शुभम सलूजा, सतीश सैनी के अलावा लाड़वा व यमुनानगर से कल्ब से आए सदस्य भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर डा. जसविंद्र सैनी, सुरेंद्र ढांडा, सुभाष पूर्णगढ़, जितेंद्र जगूडी, शीतल पांडे, अजय शांडिल्य, सुखबीर सुक्खा, संदीप सचदेवा, सतीश शांडिल्य, पुनीत गर्ग, कुलवंत वर्मा, ईशू सेठी, शालू मेहता, डा. शुभम सलूजा, सतीश सैनी के अलावा लाड़वा व यमुनानगर से कल्ब से आए सदस्य भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ट्रांसजेंडर को देगी नौकरी व शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण