शिविर में 60 रक्तदवीरों ने रक्तदान किया… जबकि 150 से अधिक लोगों के स्वास्थय की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गई !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव एमटी करहेड़ा के सामुदायिक केंद्र में खनन एजेंसी बी-13 की ओर से रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सिविल अस्पताल यमुनानगर की टीम ने रक्त एकत्रित किया। जबकि डा. शुभम सलूजा ने शिविर में पहुंचे मरीजों की जांच की। शिविर की अध्यक्षता
खनन एजेंसी संचालक कवंलजीत सिंह बतरा व रिंकू बग्गा ने की। शिविर में 60 रक्तदवीरों ने रक्तदान किया। जबकि 150 से अधिक लोगों के स्वास्थय की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
कवंलजीत सिंह बत्तरा व रिंकू बग्गा ने रक्तवीरों को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। जिसके बाद एजेंसी संचालक कवंलजीत सिंह बत्तरा व रिंकू बग्गा ने खुद भी रक्तदान कर इस पुण्य के कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ पौधारोपण कर पर्यावरण संकल्प से किया गया।
रिंकू बग्गा ने कहा कि रक्तदान वह पुण्य कार्य जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि आत्मिक शांति की अनुभूति भी रक्तदान करने के बाद होती है।
युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में मदद करेगा। हमें प्रयास करना चाहिए कि बुरी आदतों व लड़ाई झगड़ो से दूर रहे और रक्तदान जैसे पुण्य कार्यो में अपनी भागीदारी निभाए, ताकि रक्त नालियों मे बहने की बजाए किसी जरूरतमंद की नाडिय़ो में बहे।
कवंलजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती। बल्कि कई प्रकार के रोगों में रक्तदान करने से राहत मिलती है।
उन्होंने कहा कि एजेंसी की ओर से समय समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस वर्ष एजेंसी ने 5 हजार से अधिक पौधे क्षेत्र में लगाने का लक्ष्य रखा है।
मौके पर कवंलजीत सिंह बत्तरा, विकास कुमार, मनदीप सिंह, रविंद्र कुमार, भूषण कुमार, अनिल, प्रीत, सुमित, अमन व प्रताप इत्यादि मौजूद रहे।