हैफेड़ व वेयर हाऊस करेगी तीनों मंडियों में खरीद !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। अनाज मंडियो में धान की सरकारी खरीद सोमवार से शुरू कर दी गई। रादौर अनाज मंडी में पहले दिन वेयरहाऊस की ओर से करीब 1200 क्विंटल धान की खरीद की गई।
धान की खरीद शुरू होने से जहां किसानों के चेहरे खिले दिखाई दिए, वहीं आढ़तियों ने भी राहत की सांस ली है। बता दे कि पिछले करीब 13 दिनों से मंडी में धान की आवक हो रही है।
लेकिन सरकारी खरीद शुरू न होने से किसान व आढ़ती परेशान दिखाई दे रहे थे। मामले को लेकर किसानों ने जिला उपायुक्त से मिलकर 25 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग की थी।
हालांकि गत वर्ष एक अक्तूबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हुई थी। इस बार 6 दिन पहले धान की खरीद हो रही है।
वेयरहाऊस के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि पहले दिन करीब 1200 क्ंिवटल धान की खरीद हुई है। आढ़तियों को बारदाना उपलब्ध करवा दिया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वह मंडी में अपनी धान सुखाकर लाए। 17 प्रतिशत से अधिक नमी मिलने पर खरीद नहीं की जाएगी।
हैफेड़ व वेयर हाऊस करेगी तीनों मंडियों में खरीद
हैफेड़ व वेयर हाऊस करेगी तीनों मंडियों में खरीद
मंडी सुपरवाईजर मनोज कुमार ने बताया कि इस बार हैफेड़ व वेयरहाऊस ही तीनों मंडियों में खरीद करेगी। रादौर अनाज मंडी में सोमवार, मंगलवार व शनिवार को वेयरहाऊस की खरीद होगी।
जबकि बुधवार, गुरूवार व शुक्रवार को हैफेड़ की ओर से धान की खरीद की जाएगी। वहीं जठलाना व गुमथला अनाज मंडी में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को हैफेड़ व मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को वेयरहाऊस की ओर से धान की खरीद की जाएगी।