शिकायतकर्ता संतोष कुमारी ने बताया कि उसका गांव के एक व्यक्ति से भूमि बंटवारे को लेकर कोर्ट केस चल रहा है !
महिला का आरोप है कि पुलिस शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते अब उसे गृह मंत्री अनिल विज का दरवाजा खटखटाने पर विवश होना पड़ेगा।
शिकायतकर्ता संतोष कुमारी ने बताया कि उसका गांव के एक व्यक्ति से भूमि बंटवारे को लेकर कोर्ट केस चल रहा है। इस दौरान उसने अपनी भूमि पर धान की फसल लगाई हुई थी।
कुछ दिनों पहले उक्त व्यक्ति ने उसे धमकी दी थी कि वह इस फसल पर दवाई का छिड़काव कर देगा। चार दिन पहले जब उसका भांजा खेत में गया तो उसने देखा कि टयूवबैल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तारे टूटी हुई है और धान की फसल मुरझाई हुई है।
उन्होंने जांच की तो पता चला कि यह दवाई का छिडकाव करने से हुआ है। उन्होंने सीसीटीवी चैक किया तो उसमें उक्त व्यक्ति रात्रि के समय कैमरे की तार तोडता दिखाई दे रहा है।
जब उन्होंने घर आकर उक्त लोगों से बात की तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। पहले भी उक्त व्यक्ति कई बार इस प्रकार उन्हें तंग कर चुका और जान से मारने की धमकियां दे चुका है।
उस पर कई मामले भी दर्ज है। मामले को लेकर उन्होंने थाना रदौर में शिकायत दी थी लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी उनकी शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिस कारण आरोपित अब भी उन्हें धमकियां दे रहा है। अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह मामले को लेकर गृहमंत्री अनिल विज के सामने पेश होगी और न्याय की गुहार लगाएगी।
मामला उनके संज्ञान में है। इसको लेकर कृषि विभाग को रिर्पोट करने बारे लिखा गया है। कृषि विभाग की रिर्पोट मिलने के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले में नियमानुसार कार्रवाई होगी- अनंतराम, थाना प्रभारी रादौर
मामला उनके संज्ञान में है। इसको लेकर कृषि विभाग को रिर्पोट करने बारे लिखा गया है। कृषि विभाग की रिर्पोट मिलने के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले में नियमानुसार कार्रवाई होगी- अनंतराम, थाना प्रभारी रादौर