ईमानदार लोग सरकार की इस तरह की तानाशाही हरकतों से डरेंगे और झुकेंगे नहीं : योगेश्वर शर्मा
आम आदमी पार्टी ने अपनी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की ओर से की गई छापामारी और उनकी गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की
पंचकूला । NEWS - आम आदमी पार्टी ने सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की ओर से की गई छापामारी के बाद उनकी की गई गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है। पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार इस कद्र तानाशाही हो चुकी है कि जो उसके गल्त कामों को लेकर उसकी आलोचना करेगा या उसका पर्दाफाश करेगा सरकार अपने हाथों की कठपुतली बन चुकी एजेंसियों के माध्यम से उन पर अपना शिकंजा कसने का प्रयास करेगी। पार्टी का कहना है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी से तानाशाह सरकार का यह डर साफ झलकता है।
आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के हरियाणा के संयुक्त सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि तानाशाह सरकार का डर साफ दिख रहा है कि कल उन पत्रकारों जोकि सही मायने में लोकतंत्र की रक्षा में अपना योगदान देते हुए अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाते हुए सरकार से जनहित के सावाल पूछ रहे हैं, उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। उन्हें एक तरह से डराने का प्रयास किया गया। उनकी आवाज को ंइडिया गठबंधन की ओर से पूरे जोर से उठाया गया था। उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह ने भी कल पत्रकारों से इस तरह की ज्यादति की बात की थी तो आज सुबह ईडी ने उनके दर पर ही दस्तक दे दी। जबकि इससे पहले भी ईडी उनका नाम एक मामले में गल्ती से घसीटने पर संजय सिंह से माफी मांग चुकी है। अब उसी मामले को आधार बनाकर ईडी ने यह कारवाई इस लिए की है तांकि संजय सिंह को चुप करवाया जा सके। क्यों संजय सिंह सरकार को अनेकों मामलों में जबाब मांग चुके हैं और सरकार उनके सावालों के जबाब देने की बजाये उन्हें हर बार राज्यसभा से निलंबित कर अपना पीछा छुडवाती आई है।
योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी इस तरह की तानाशाही से डरने वाला नहीं है,वह तो फिर संजय सिंह है जो गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मामले में अपना विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि ईडी अफसरों ने उनके बुजुर्ग पिता को भी पत्रकारों से बात नहीं करने दी। उन्हें भी जबरन अंदर ले गये। उन्होंने कहा कि झूठ कितना भी बोला जाए वह सच की आवाज को दबा नहीं सकता उन्होंने कहा कि न तो ईमानदारी से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार और न ही सरकार से सावाल पूछने वेाले नेता अपने कर्तव्यों से पीछे हटेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की हरकतों का जबाब आने वाले चुनावों में जनता उन्हें अच्छे से देगी क्योंकि जनता सब समझ चुकी है।
READ ALSO - 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬 : SYL मामला - मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जताया सुप्रीम कोर्ट का आभार