पुलिस टीम ने सूझबूझ व तत्परता से कार्यवाही करते हुए नाकाम की अपहरणकर्ताओं की कोशिश
12वीं की छात्रा को अपहरण करके भाग रहे इनोवा सवार चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना सदर जगाधरी की पुलिस टीम ने सूझबूझ व तत्परता से कार्यवाही करते हुए गांव खारवन में एक छात्रा के अपहरण की वारदात को सुलझा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी कुसुम बाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी कि चार युवक इनोवा कार में एक 12वीं की छात्रा को अपहरण करके भाग रहे हैं। इस सूचना पर उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। 12वीं की छात्रा की अपहरण की सूचना पाकर डीएसपी हैडक्वाटर कवलजीत सिंह व जिला की सभी क्राइम यूनिटस मौके पर पहुंच गई। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने नाकाबंदी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सूझबूझ व तत्परता से कार्रवाई करते हुए इनोवा सवार चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपियों की पहचान गांव छौली थाना बिलासपुर वासी विशाल पुत्र जसमेर सिंह, सागर पुत्र सुरेंद्र कुमार व थाना छप्पर वासी रोहित पुत्र वीर सिंह व अंकित पुत्र मामचंद वासी बलाचौर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने छात्रा को सकुशल बरामद उसके परिजनों के हवाले किया। अपहरण की सूचना पाकर काफी मात्रा में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिनको डीएसपी कवलजीत सिंह ने समझा कर शांत किया।
READ ALSO - BREAKING यमुनानगर : एसपी मोहित हांडा का हुआ तबादला, गंगा राम पूनिया होंगे नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक