मुख्यमंत्री ने आज यहां सेक्टर-3 स्थित अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर से उप - निरीक्षक राम लाल शर्मा को राष्टïध्वज तिरंगा तथा ड्रग्स फ्री हरियाणा का झंडा देकर रवाना किया और चोटी फतेह करने की हरियाणा सरकार और हरियाणा के लोगों की ओर से शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि उप - निरीक्षक राम लाल शर्मा अब तक माउंट एवरेस्ट, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्रास, नेपाल की माउंट आईलैंड पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुका है और समुद्र में साइकिल चलाने का भी उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री की विचारधारा आज भी प्रासांगिक: डॉ मीनू जैन