स्पैशल सेल की टीम ने गुरुद्वारे में रखे गुल्लक का ताला तोड़कर कैश चोरी करने के मामले में एक चोर को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए स्पैशल सेल की टीम ने गुरुद्वारे में रखे गुल्लक का ताला तोड़कर कैश चोरी करने के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बिलासपुर अनाज मंडी गेट पर चोरी की फिराक में घूम रहा है I इस सूचना के आधार पर एएसआई सुरेंद्र कुमार, उमेश, राजू राणा, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान भोगपुर निवासी राजेश के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में चोरी के मामले खुलासा किया। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 14 सितंबर को गांव दरियापुर में गुरुद्वारे में आरोपी रात के समय घुस गया और वहां रखे गुल्लक का ताला तोड़कर हजारों रुपए चोरी कर ले गया। सुबह जब लोग मंदिर में माथा टेकने आए तो गुल्लक का ताला टूटा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। स्पैशल सेल की टीम ने मामले को सुलझा दिया। आरोपी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : नपा की ओर से नहीं हुआ दंगल का आयोजन, व्यवस्था को कोसते रहे पहलवान