इस मामलें में किसी ने बच्ची की हत्या कर दबाए जाने की शिकायत कर दी, तब पुलिस टीम मामले की जांच के लिए गांव पहुंची !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव घिलौर में एक 22 दिन की नवजात बच्ची की मौत के बाद पुलिस द्वारा निकलवाए गए बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
जिसकी जांच रिर्पोट सोमवार आने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि जांच रिर्पोट के आधार पर ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएंगी।
बता दे कि गौरव के घर पर 28 सितंबर को एक लड़की का जन्म हुआ था। लेकिन कुछ दिनों पहले बच्ची बुखार से पीडि़त हो गई थी।
बता दे कि गौरव के घर पर 28 सितंबर को एक लड़की का जन्म हुआ था। लेकिन कुछ दिनों पहले बच्ची बुखार से पीडि़त हो गई थी।
परिजन उसका ईलाज करवा रहे थे लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आसपास के दो डाक्टरों को बुलाकर उसकी जांच करवाई लेकिन दोनों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने शव को विधिवत रूप से दबा दिया। लेकिन शनिवार को किसी ने इस मामलें में बच्ची की हत्या कर दबाए जाने की शिकायत कर दी।
तब पुलिस टीम मामले की जांच के लिए गांव पहुंची। जहां डयूटी मैजिस्टे्रट की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया गया औ शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
डीएसपी गुरमेल सिंह ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अगर पोस्टमार्टम रिर्पोट या फिर जांच में कुछ संदिग्ध पाया जाता है तो उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: