उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आदिबद्री क्षेत्र व लौहगढ़ क्षेत्र का किया दौरा
यमुनानगर DIGITAL DESK || मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार आदिबद्री क्षेत्र व लौहगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों कदम उठा रही है और इन दोनों क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए यहां पर करोड़ो रुपये की राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि आदिबद्री क्षेत्र में सरकार की 341 करोड़ रुपये की लागत से जल भण्डारण डैम बनाने की योजना है। उन्होंने गांव भगवानपुर से लौहगढ़ तक बनाई गई सडक़ व बनाए गए पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लौहगढ़ बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी रहा है और इस स्थान का विकास किया जाएगा व चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, लोक निर्माण विभाग भवन एवं मार्ग के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, एसडीओ अजय भट्टी, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ जफर इकबाल व जेई विनय कुमार, नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्तिक चौहान, वन विभाग रेंजर कृष्ण कुमार व डिप्टी रेंजर कमल कुमार, जेई अनुराग जिंदल व राजेंद्र कुमार, श्राइन बोर्ड से पंकज अग्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
READ ALSO - 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : कॉलेज गई विवाहिता घर नहीं लौटी