सिविल अस्पताल आने-जाने के लिए लोगों को मिलेगी सुविधा, दो करोड़ की लागत से तैयार होगा फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज : मंत्री अनिल विज
अम्बाला, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला के सिविल अस्पताल परिसर में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज हरियाणा की किसी सडक़ पर लगने वाला शायद पहला एस्केलेटर होगा। उल्लेखनीय है कि यह फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज दो करोड रूपए की लागत से बनाया जाएगा।
विज आज अंबाला में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में रोजाना तीन हजार से अधिक की ओपीडी है और अम्बाला-साहा रोड पर बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए यहां फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज मंजूर करवाया गया।
उन्होंने कहा कि लोग बिना रोड पर जाए हिल रोड से सीधा पुल पर चढक़र सिविल अस्पताल में आ-जा सकेंगे। पुल पर चढऩे के लिए यहां एस्केलेटर लगेंगे जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
एस्केलेटर लगाने के लिए छह माह का प्रावधान है, मगर उन्होंने हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों से यहां दिन-रात कार्य कराते हुए परियोजना को तीन माह में पूरा करने के निर्देश दिए है।
यह कार्य पूरा होने पर सिविल अस्पताल के समक्ष कट को बंद कर दिया जाएगा। गृह मंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत शिलान्यास किया और सभी को इस अवसर पर बधाई भी दी।
स्वास्थ्य मंत्री कहा कि अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर में अब तक 13 हजार मरीजों को स्टंट डाले जा चुके हैं। यह सेंटर अब एक व्यस्त अस्पताल हो गया है और दिनभर हजारों मरीज यहां आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री कहा कि अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल के हार्ट सेंटर में अब तक 13 हजार मरीजों को स्टंट डाले जा चुके हैं। यह सेंटर अब एक व्यस्त अस्पताल हो गया है और दिनभर हजारों मरीज यहां आ रहे हैं।
वह चाहते हैं कि अम्बाला छावनी का सिविल अस्पताल देश का पहला ऐसा सिविल अस्पताल बने, जहां पर हार्ट सर्जरी हो सके और वह यह देखना चाहते हैं।
यहां पैट स्कैन व हार्ट सर्जरी का भवन बने, इसके लिए कार्यवाही जारी हैं। यहां क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने के लिए राशि मंजूर की जा चुकी हैं। इसी तरह रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए भी राशि जारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अंबाला के सिविल अस्पताल में स्थापित अटल कैंसर केयर सैंटर में काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं, इसका विस्तार करने की जरूरत है। अस्पताल के पीछे 14 एकड़ रक्षा मंत्रालय की भूमि लेने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि अंबाला के सिविल अस्पताल में स्थापित अटल कैंसर केयर सैंटर में काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं, इसका विस्तार करने की जरूरत है। अस्पताल के पीछे 14 एकड़ रक्षा मंत्रालय की भूमि लेने की प्रक्रिया चल रही है।
यहां पर मुख्यमंत्री ने बड़ी धर्मशाला बनाने के लिए घोषणा की हुई है। इस धर्मशाला के बनने से मरीजों के साथ जो तामीरदार (सहयोगी) आते हैं उन्हें रहने के लिए व्यवस्था उपलब्ध होगी।
इस मौके पर हाईवे अथॉरिटी के प्रोजैक्ट डायरेक्टर आशीम बंसल, नगर परिषद के प्रशासक सतिन्द्र सिवाच, सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह, भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर हाईवे अथॉरिटी के प्रोजैक्ट डायरेक्टर आशीम बंसल, नगर परिषद के प्रशासक सतिन्द्र सिवाच, सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह, भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
चण्डीगढ: हरियाणा के प्रत्येक जिले में खोली जाएगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ई-लाइब्रेरी- डीजीपी