प्रॉपर्टी टैक्स पर लगा ब्याज सौ फीसदी माफ करने की सरकार ने की नोटिफिकेशन जारी
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने की थी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर लगे ब्याज को माफ करने की घोषणा
यमुनानगर DIGITAL DESK || सरकार द्वारा नगर के सभी प्रॉपर्टी धारकों के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर लगा ब्याज सौ फीसदी माफ कर दिया गया है। इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स की बकाया मूल राशि पर 15 प्रतिशत की छूट दी गई है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की थी। सरकार द्वारा अब इसकी नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन जारी होने पर नगर निगम द्वारा अब बिना ब्याज के प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाएगा। यह छूट 31 दिसंबर तक है। यह जानकारी नगर निगम मेयर मदन चौहान ने दी।
उन्होंने नगर निगम एरिया के सभी प्रॉपर्टी धारकों को 31 दिसंबर से पहले बिना ब्याज दिए अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का आह्वान किया है। मेयर मदन चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि प्रदेश के जिन प्रॉपर्टी धारकों के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर ब्याज व जुर्माना लगा है, उसे 100 प्रतिशत माफ किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कई लोगों के एरियर पड़े हैं। इन एरियर पर पेनल्टी लगी है। इस पेनल्टी को भी माफ किया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि अभी यह टैक्स उपभोक्ता द्वारा जमा किया जाता है तो उसपर भी 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि अब सरकार द्वारा इसकी नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के तहत जब से निगम बना है अर्थात वर्ष 2010-11 से 2022-23 के जिन प्रॉपर्टी मालिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। यदि प्रॉपर्टी धारक स्वयं उसे 31 दिसंबर से पहले एकमुश्त जमा कराता है तो उसकी मूल राशि पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी तरह वर्ष 2010-11 से 2022-23 तक प्रॉपर्टी मालिक यदि 31 दिसंबर से पहले अपना लंबित प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराते है तो उसका पूरा बकाया ब्याज माफ किया जाएगा। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले हर वर्ग और हर प्रॉपर्टी मालिक को राहत मिलेगी। जिन नागरिकों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे बिना ब्याज दिए प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।
तीन निगम कार्यालयों में जमा किया जा रहा प्रॉपर्टी टैक्स -
मेयर चौहान ने बताया कि टैक्स लेने के लिए नगर निगम की ओर से जगाधरी नगर निगम कार्यालय, शहीद भगत सिंह चौक स्थित निगम कार्यालय व भाई कन्हैया साहिब चौक स्थित निगम कार्यालय में व्यवस्था की गई है। टैक्स जमा कराने के लिए तीनों कार्यालयों में नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) बनाए हुए है। जहां प्रॉपर्टी धारक अपना टैक्स जमा करा सकता है। यहां टोकन सिस्टम के माध्यम से लोगों का टैक्स लिया जा रहा है। लोग टोकन लेकर आराम से कुर्सी पर बैठे और नंबर आने पर अपने टैक्स जमा कराए। इसके अलावा प्रॉपर्टी धारक ऑनलाइन भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकता है। इसके अलावा प्रॉपर्टी मालिक स्वयं ऑनलाइन भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते है।
- निगम क्षेत्र में है 1.80 लाख प्रॉपर्टी -
मेयर चौहान ने बताया कि टैक्स लेने के लिए नगर निगम की ओर से जगाधरी नगर निगम कार्यालय, शहीद भगत सिंह चौक स्थित निगम कार्यालय व भाई कन्हैया साहिब चौक स्थित निगम कार्यालय में व्यवस्था की गई है। टैक्स जमा कराने के लिए तीनों कार्यालयों में नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) बनाए हुए है। जहां प्रॉपर्टी धारक अपना टैक्स जमा करा सकता है। यहां टोकन सिस्टम के माध्यम से लोगों का टैक्स लिया जा रहा है। लोग टोकन लेकर आराम से कुर्सी पर बैठे और नंबर आने पर अपने टैक्स जमा कराए। इसके अलावा प्रॉपर्टी धारक ऑनलाइन भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकता है। इसके अलावा प्रॉपर्टी मालिक स्वयं ऑनलाइन भी अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते है।
- निगम क्षेत्र में है 1.80 लाख प्रॉपर्टी -
नगर निगम क्षेत्र में लगभग 1.80 लाख प्रॉपर्टी हैं, जिनमें से बहुत से प्रॉपर्टी धारकों ने कई सालों से टैक्स का भुगतान नहीं किया है। बकायेदारों पर काफी मात्रा में प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। जिनमें आवासीय, व्यावसायिक, खाली प्लाट, सरकारी दफ्तर आदि हैं। सौ फीसदी ब्याज माफी के सरकार के फैसले से सभी प्रॉपर्टी मालिकों को लाभ होगा। जो प्रॉपर्टी धारक ब्याज समेत टैक्स जमा करवाने में असमर्थ थे। वह इस योजना का लाभ उठाकर अपने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं।