पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव खेड़ी लक्खासिंह स्थित एक शराब के ठेके पर गोली चलने का मामला सामने आया है। गोली चलाने का आरोप तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों पर लगा है।
जो बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में गांव उन्हेड़ी निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि वह गांव खेड़ी लक्खासिंह के शराब का ठेका चलाते है।
शिकायत में गांव उन्हेड़ी निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि वह गांव खेड़ी लक्खासिंह के शराब का ठेका चलाते है।
रात्रि करीब 10 बजे वह जोडिय़ों नाके से कैश लेकर खेड़ी लक्खासिंह पहुंचा था। जब वह ठेके पर बैठा हुआ तो था तो तीन नकाबपोश युवक एक बाइक पर आए और आते ही फायर कर दिया।
गनीमत रही कि वह बच गया। जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखकर बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी अनंत राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.png)



