ग्रामीणों की मांग थी कि ओवरलोड़ वाहनों पर रोक लगाई जाए और गांव में स्पीड ब्रेकर बनवाएं जाए, जिस पर डीएसपी गुरमेल सिंह ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि इस मांग को लेकर वह ग्रामीणों की बातचीत जिला उपायुक्त से करवाएगें !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव एमटी करहेड़ा के समीप एक रेत से लदे ट्रक ने सड़क से गुजर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को पैट्रोल पंप के समीप पकड़ लिया।
इस दौरान जब थाना प्रभारी संदीप कुमार ट्रक चालक को गाड़ी में बिठाकर ले जा रहे थे तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।
मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी गुरमेल सिंह, थाना रादौर प्रभारी अनंत राम, थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों का समझाने का प्रयास किया।
लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों की मांग थी कि ओवरलोड़ वाहनों पर रोक लगाई जाए और गांव में स्पीड ब्रेकर बनवाएं जाए। जिस पर डीएसपी गुरमेल सिंह ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि इस मांग को लेकर वह ग्रामीणों की बातचीत जिला उपायुक्त से करवाएगें।
जिस पर ग्रामीण माने और करीब दो घंटे बाद जाम खोला। उधर दुर्घटना में घायल हुए मांगाराम की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया।
जहां ईलाज के दौरान अलसुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह था मामला
गांव एमटी करहेड़ा निवासी करीब 27 वर्षीय मांगाराम गांव में बने अपने पुराने मकान से निकलकर इंदिरा कालोनी में बने नये मकान में जा रहा था। जब वह एससी चौपाल के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
यह था मामला
गांव एमटी करहेड़ा निवासी करीब 27 वर्षीय मांगाराम गांव में बने अपने पुराने मकान से निकलकर इंदिरा कालोनी में बने नये मकान में जा रहा था। जब वह एससी चौपाल के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे मांगाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल अवस्था में मांगाराम को रादौर अस्पताल पहुंचाया।
जहां से उसे यमुनानगर रैफर कर दिया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रैफर किया गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल मांगाराम ने अलसुबह ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने उसके छोटे भाई राजन की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मांगाराम गांव खजूरी की एक फैक्ट्री में कार्य करता था और अविवाहित था।
उसके पिता मजदूरी कर परिवार का गुजारा चला रहे है। परिवार के गुजारे में मांगाराम भी पिता का सहारा था। मांगाराम की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे। ट्रक चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया था और जठलाना थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे। ट्रक चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया था और जठलाना थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणों की मांग थी कि भारी वाहनो पर अकुंश लगाया जाएं और स्पीड़ ब्रेकर बनवाए जाए। जिस पर उन्हें जिला उपायुक्त के समक्ष इस समस्या को रखने का आश्वासन दिया गया है- गुरमेल सिंह, डीएसपी रादौर
ये भी पढ़ें:
रादौर: नकाबपोश युवकों ने शराब ठेके पर चलाई गोली
.png)



