अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्तार
यमुनानगर DIGITAL DESK || अपराध शाखा -1 की टीम ने चोरी व अवैध हथियार सहित तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी की फिराक में विश्वकर्मा चौक पर घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एएसआई राजेंद्र सिंह, पंकज, अनदीप, अमरजीत विमल रणधीर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर गांव बण निवासी मनदीप व लाडवा निवासी शिवा पुत्र सतपाल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 11 नवंबर को गांव अमलोहा गांव में सूने पड़े मकान में चोरी की वारदात का अंजाम दिया था। वहां से कैश, जेवरात व सामान चोरी कर फरार हो गए थे। आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अवैध हथियार के साथ पकड़ा -
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक रेस्ट हाउस जगाधरी के नजदीक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई राजेंद्र सिंह, विमल, अमरजीत, पंकज, रणधीर सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर राजेश कॉलोनी निवासी सगीर पुत्र असलम को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाश ली तो उसके पास एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पर पहले भी विभिन्न धाराओं में 13 मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।