वार्ड 16 में होने वाले 49.34 लाख के विकास कार्याें का मेयर व विधायक ने किया शिलान्यास
यमुनानगर DIGITAL DESK || नगर निगम द्वारा हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसी कड़ी में मेयर मदन चौहान व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा में शनिवार को वार्ड नंबर 16 में होने वाले 49.34 लाख रुपये के विकास कार्या का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं, नारियल फोड़ इन विकास कार्याें का शुभारंभ किया गया। मेयर मदन चौहान ने बताया कि इन विकास कार्यों में चांदपुर ऑटो मार्केट की पार्किंग व शराब ठेके से लेकर आरयूबी तक सड़क व सीवर लाइन का निर्माण किया जाएगा। ये विकास कार्य होने से क्षेत्र के हजारों लोगों की राह सुगम होगी। ऑटो मार्केट में आने वाले वाहन चालकों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को निर्धारित समय अवधि में दोनों विकास कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
मेयर चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्ड 16 में लगभग 11 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किए जाने है। इनमें से लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके है। पांच करोड़ रुपये के कार्य प्रोसेस में है। कुछ कार्यों के टेंडर जल्द अलॉट किए जाएंगे। वार्ड नंबर 16 की हर कॉलोनी में पक्की गलियां व निकासी के लिए नालियां व सीवरेज डाले गए है। करोड़ों रुपये के कार्य अभी किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हर क्षेत्र में समान रूप से विकास करवा रही है। विकास की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे है। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। भाजपा में हर महिला, बुजुर्ग, जवान व बच्चों को सम्मान दिया जाता है। चाहे वह किसी भी वर्ग का हो। हमारी सरकार आज वास्तव देश को आजाद दिलाने वाले शहीद भगत सिंह, नेता जी सुभाष चंद्र बोस व अन्य क्रांतिकारी युवाओं का इतिहास लोगों को पढ़ाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार निजी हित की बजाय राष्ट्रहित को लेकर काम कर रही है। मौके पर एसई हेमंत कुमार, संदीप धीमान, शुभम राणा, बांके अरोड़ा आदि मौजूद रहे।