स्पैशल स्टाफ की टीम ने दो विभिन्न स्थानों से दो अवैध देसी पिस्टल व पांच जिंदा राउंड के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर DIGITAL DESK || स्पैशल स्टाफ की टीम ने दो विभिन्न स्थानों से दो अवैध देसी पिस्टल व पांच जिंदा राउंड के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों ही मामलों में अलग-अलग आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक करेड़ा चौक हाईवे पर अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मक्खन सिंह, कुलदीप, धर्मवीर, आजाद सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान गांव लाल छप्पर निवासी सचिन उर्फ तन्नू पुत्र गुलाब सिंह के नाम से हुई। आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत के केस दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि न्यू हाइवे गांव खंडवा के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक जसविंदर सिंह, मक्खन सिंह, एएसआई उमेश, कुलदीप, आजाद सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिनकी पहचान गांव संधाली निवासी प्रताप सिंह पुत्र रणधीर सिंह के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर के कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : पुलिस चौकी बुडिया गेट की पुलिस टीम ने दो शातिर स्नैचरों को किया गिरफ्तार