स्नैचरों से छीने गए पैसे किए बरामद
यमुनानगर DIGITAL DESK || पुलिस चौकी बुडिया गेट की पुलिस टीम ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चौकी इंचार्ज जसमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मलिकपुर खादर थाना छछरौली वासी मोहम्मद मुशरफ अली ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह 14 नवंबर को अग्रसेन चौक जगाधरी से बस स्टैंड जगाधरी की तरफ जा रहा था तो गुप्ता पैलेस के पास बनी चार दिवारी के पास प्लांट के पास एकदम से दो नौजवान लड़के एक्टिवा पर सवार होकर आए जिन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और मेरी जेब में रखे ₹500 व मोबाइल छीन कर भागने लगे। मेरे व मेरे साथियों ने विरोध किया तो नौजवान अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर भाग गए।
इस सूचना पर एएसआई संजीव कुमार, मुख्य सिपाही किरण चंद, अशोक कुमार कि टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान तेलीयान मोहल्ला जगाधरी वासी हर्ष वर्मा पुत्र दिलीप कुमार व हरिपुरा मोहल्ला हनुमान गेट जगाधरी वासी अमित कुमार उर्फ छोटन पुत्र पहल सिंह के नाम से हुई। आरोपियों से छीने गए पैसे व मोबाइल बरामद किए गए। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।