Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Charki Dadri : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने चरखी दादरी शहर में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

 सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण







चरखी दादरी DIGITAL DESK  || 
 हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने चरखी दादरी शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है कि स्वच्छ वातावरण के साथ शहर, प्रदेश और देश को सुंदर बनाना है। इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है और शहर को गंदगी मुक्त करने व निरंतर कूड़ा उठान सुनिश्चित करके सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है।


कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें दादरी व भिवानी में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की निगरानी का जिम्मा दिया है। इस माह की शुरूआत में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया था और इसीलिए आज बिना किसी सूचना के औचक निरीक्षण कर शहर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया गया है। इसको लेकर अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं।





उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान महेन्द्रगढ़ चुंगी, चिडिया मोड, बिचला बासा, किकर वासनी और कूड़ा निस्तारण स्थल का जायजा लिया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले कुछ दिनों में दोबारा औचक निरीक्षण किया जाएगा और उससे पहले व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और हमेशा किसान की सेवा की ही सोचता हूं। कुछ लोग राजनीति के चक्कर में लोगों को भड़काने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध करें लेकिन किसान की आड़ लेकर गलत काम न करें। मैं कभी भी किसान का नुकसान नहीं हाने दूंगा।



मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के कुछ दलों के अंदर निम्न स्तर की राजनितिक गिरावट आ गई है और वे औच्छी मानसिकता के साथ संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते हैं। एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखने वाले देश के उप राष्ट्रपति के उपर की गई टिप्पणी पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने संगठन में जिला स्तर की इकाई तो बना नहीं पा रही है और देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीएमसी डा. जयेन्द्र सिंह, एसडीएम नवीन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads