अनूठी पहल - कचरे के ढेर की फोटो खींचकर निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें, तुरंत होगा उठान
प्रचार यात्रा के रूप में ई-रिक्शा वाहनों पर जागरूकता रैली निकाल दुकानदारों को खुले में कचरा न डालने का पढ़ाया पाठ
रेलवे रोड, पुराना रादौर रोड, छोटी लाइन, मीरा बाई बाजार व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर निकली जागरूकता रैली
यमुनानगर DIGITAL DESK || स्वच्छता हो हर जगह कचरे का न हो वास, कोने कोने से कचरा उठाने का एक मनोहर प्रयास। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष कचरा उठान अभियान खुले स्थानों व खाली प्लाटों में पड़े गंदगी के ढेर साफ किए। लेकिन फिर भी लोग निगम के वाहन में कचरा डालने की बजाए खुले में कचरा फेंक रहे है। निगम अब खुले में कचरा फेंकने वालों का चालान करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में निगम द्वारा कचरे के ढेरों के उठान के लिए अनूठी पहल शुरू की गई। इसके प्रति लोगों जागरूक करने के लिए ई-रिक्शा प्रचार वाहन चलाए गए। मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को खुद ई-रिक्शा चलाकर इस पहल की शुरूआत की। प्रचार यात्रा के रूप में जागरूकता अभियान के रूप में उन्होंने खुद ई-रिक्शा वाहन चलाकर अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के साथ रेलवे रोड, रादौर रोड, छोटी लाइन, मीरा बाई बाजार व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर दुकानदारों व आमजन को खुले में कचरा न डालने के प्रति जागरूक किया। वहीं, कचरा केवल निगम के वाहन में ही डालने का आह्वान किया। साथ ही उन्हें चेताया कि यदि उन्होंने खुले में या अपने आसपास गंदगी फैलाई तो उनका निगम द्वारा चालान किया जाएगा। यदि उनके आसपास गंदगी के ढेर लगे है तो उसकी फोटो खींचकर नगर निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें। निगम द्वारा उसका तुरंत उठान किया जाएगा।
दुकानदारों से बातचीत कर किया जागरूक -
नगर निगम द्वारा मंगलवार को ई-रिक्शा प्रचार वाहन को मेयर मदन चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की योजना थी। जिसके लिए मेयर मदन चौहान निगम कार्यालय के बाहर रेलवे रोड पर पहुंचे। लेकिन मेयर मदन चौहान खुद शहरवासियों को जागरूक करने के लिए ई-रिक्शा वाहन में बैठ गए और खुद वाहन को चलाकर दुकानदारों व शहरवासियों को जागरूक करना शुरू किया। इस दौरान निगम के कई वाहनों की लाइन जागरूकता रैली के रूप में निकली। मेयर मदन चौहान की साथ वाली सीट पर अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार बैठे। इन्होंने जहां खुले में गंदगी पड़ी मिली, वहां दुकानदारों को चेतावनी दी और संबंधित सफाई निरीक्षकों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह प्रचार यात्रा रैली के रूप में निगम कार्यालय से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक से मुढ़कर रेलवे रोड से होती हुई महावीर चौक, रेलवे स्टेशन चौक से पुराना रादौर रोड, छोटी लाइन, मीरा बाई बाजार से होती हुई जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची। जगाधरी वर्कशॉप रोड से पेपर मिल गेट से होती हुई वापस शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे रोड होती हुई निगम कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान मेयर को ई-रिक्शा चलाता देख शहरवासी व दुकानदार आश्चर्यचकित हुए। मयर चौहान ने दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें जागरूक किया कि यदि उन्होंने अब खुले में कचरा डाला तो उनका चालान होगा।
कचरे की फोटो खींच कर निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें, तुरंत होगा उठान -
मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति व खुले में कचरा न डालने के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को एक जागरूकता रैली निकली। जिसमें उन्होंने खुद ई-रिक्शा चलाकर लोगों को जागरूक किया। हरियाणा में इस तरह की यह पहली जागरूकता रैली होगी, जिसमें हमने शहर में घूमकर लोगों व दुकानदारों को जागरूक करने का काम किया। दुकानदारों ने खुद इसमें सहयोग दिया और खुले में कचरा न डालने का समर्थन किया। इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि यदि उन्हें कहीं पर भी खुले में कचरे का ढेर नजर आए तो वे उसकी फोटो खींचकर पूरे पते समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें। तुरंत उस कचरा का उठान किया जाएगा।
खुले में कचरा डालने पर 5000 तक का होगा चालान -
अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने कहा कि हमारा शहर सुंदर, साफ व स्वच्छ बने, इसी दिशा में नगर निगम कार्य कर रहा है। हाल ही में उन्होंने विशेष अभियान चलाकर निगम क्षेत्र में खुले स्थानों व प्लाटों में पड़े कचरे के ढेरों को साफ किया गया। अब यदि कोई खुले में गंदगी फेंकेगा तो उसका पांच हजार रुपये तक का चालान निगम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास कचरा ने फैलने दें। कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन लगाए। डस्टबिन में कचरा एकत्रित करके उसे केवल निगम की गाड़ी में ही डाले। इसके अलावा यदि कहीं कचरे का ढेर लगा है तो इसकी फोटो खींचकर निगम के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे। ताकि समय पर उसका उठान किया जाए।