Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐀𝐦𝐛𝐚𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : गांव पंजोखरा का नाम बदलकर पंजोखरा साहिब होगा - हरियाणा सरकार जारी करेगी नोटिफिकेशन

गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से सरकारी रिकार्ड में अंबाला के गांव पंजोखरा का नाम बदलकर “पंजोखरा साहिब” होगा


केंद्र सरकार ने गांव का नाम “पंजोखरा साहिब” करने की दी अनुमति

गांव का नाम परिवर्तन को लेकर हरियाणा सरकार अब दोबारा जारी करेगी नोटिफिकेशन





अम्बाला DIGITAL DESK ||   हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव “पंजोखरा” का नाम उसके धार्मिक महत्व के अनुरूप “पंजोखरा साहिब” होने जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने पर अनुमति दी गई है और अब जल्द हरियाणा सरकार दोबारा इसकी नोटिफिकेशन भी जारी करेगी।



गृह मंत्री अनिल विज द्वारा पंजोखरा गांव के धार्मिक महत्व को देखते हुए पूर्व में गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने को लेकर प्रदेश सरकार से बातचीत की गई थी। उन्हीं के प्रयासों से हरियाणा विधानसभा सत्र में पंजोखरा का नाम पंजोखरा साहिब करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। सरकारी रिकार्ड में गांव का नाम पंजोखरा साहिब अंकित करने के लिए केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से भेजा गया था। राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर अब केंद्र सरकार की ओर से कोई आपत्ति नहीं जताई गई है जिसके उपरांत अब जल्द हरियाणा सरकार इसकी नोटिफिकेशन जारी करेगी।

गांव का नाम बदलने की जानकारी हरियाणा सरकार के अलावा केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय, सर्वे ऑफ इंडिया, डायरेक्टोरेट ऑफ मैप पब्लिकेशन, नेशनल जियो स्पेटियल डाटा सेंटर व अन्य विभागों को भी केंद्र सरकार की ओर से दी गई है।


गृह मंत्री द्वारा गोद लिया गया था पंजोखरा साहिब गांव


गृह मंत्री अनिल विज द्वारा पूर्व में पंजोखरा साहिब गांव को गोद लिया गया था और उन्हीं के प्रयासों से गांवों में अब तक करोड़ों की लागत से अलग-अलग विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। गृह मंत्री की बदौलत पंजोखरा साहिब गांव अब अम्बाला में बन रही 40 किलोमीटर लंबी रिंग-रोड से भी जुड़ने वाला है जिससे इस गांव में आने-जाने के लिए स्थानीय निवासियों के अलावा दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक लाभ मिलेगा। अंबाला छावनी से पंजोखरा साहिब आने-जाने के लिए गृह मंत्री द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सड़क को नया रूप दिया गया था। इसके अलावा, गांव की गलियों व सड़कों को पक्का व चौड़ा करवाया गया जबकि स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई गई जिसका लाभ यहां आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों को मिल रहा है। अमृत सरोवर योजना के तहत गांव में जोहड़ को साफ कर यहां अब बोटिंग तक की जा रही है।


ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब श्रद्धा का केंद्र


पंजोखरा साहिब गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब है जोकि श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र है। सिखों के आठवें गुरू श्री गुरू हर किशन साहिब महाराज की यह चरणस्थली है जहां देश ही नहीं विदेशों से श्रद्धालु आकर शीश नवाते हैं। इस स्थान के धार्मिक महत्व के कारण गृह मंत्री द्वारा गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया था।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads