ससोली रोड़ पर 15 दिन आवाजाही बंद रहेगी
यमुनानगर DIGITAL DESK || यमुनानगर के 13 गांवो में सीवरेज की सुविधा देने के लिए ससोली में बनाए जाएगें दो बड़े मेनहोल, ससोली रोड़ पर 15 दिन आवाजाही बंद रहेगी
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 13 गांवो का सीवरेज की सुविधा देने के लिए गांव ससोली में दो बड़े मेनहोल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होने बताया कि इस निर्माण कार्य को पूरा होने मे लगभग 15 दिन का समय लगेगा इस लिए 15 दिन तक ससौली रोड़ बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान यमुनानगर की तरफ आने-जाने वाले वाहन सुडल-सुडैल से पंजेटो का माजरा व मंडेबरी से होते हुए वर्कशाप रोड़ का प्रयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है।