अपराध शाखा -1 की टीम ने खेतों से बिजली की मोटरों से तारे चोरी करने के एक गिरोह को किया गिरफ्तार
यमुनानगर DIGITAL DESK || अपराध शाखा -1 की टीम ने खेतों से बिजली की मोटरों से तारे चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए शेरपुर मोड छछरौली के पास घूम संदिग्ध अवस्था में रहे हैं। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौके पर जाकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 7 युवकों को काबू किया। पूछताछ पर जिनकी जिनकी पहचान वंश कुमार पुत्र बलराम, सुमित उर्फ विक्की पुत्र जय सिंह, सोहन लाल पुत्र बिंदर, अजय पुत्र जगदीश कुमार, राजू पुत्र राम सिंह, राहुल पुत्र जय पाल, रजत कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी चूहड़पुर के रूप में हुई। इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ पर आरोपियों ने 18 जनवरी को थाना छछरौली क्षेत्र से व 27 जनवरी को प्रताप नगर थाना क्षेत्र से खेतों से बिजली की मोटरों से तारे चोरी करने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपियों से बिजली की मोटरों की तांबे की तारे बरामद की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।