Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : प्रदेश के 9 जिलों में सिटी बस सेवा होगी शुरू - परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 29 जनवरी को करेंगे शुरुआत

29 जनवरी को परिवहन मंत्री जगाधरी से करेंगे इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की शुरुआत - जीएम अशोक कौशिक




यमुनानगर DIGITAL DESK ||   जीएम रोडवेज अशोक कौशिक ने बताया कि हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड (एचसीबीएसएल) द्वारा प्रदेश के 9 जिलों में सिटी बस सेवा प्रदान की जाएगी। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे सिवाह पानीपत के नए बस स्टैंड से करेंगे तथा  जगाधरी के लिए मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा 29 जनवरी को 12 बजे जगाधरी बस स्टैंड से इलैक्ट्रिक सिटी बस सेवा की शुरुआत करेंगे।



उन्होंने बताया कि हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड (एचसीबीएसएल) एक सरकारी निगम है जिसका गठन हरियाणा के 9 शहरों अर्थात् पानीपत, यमुनानगर, पंचकुला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक और हिसार में स्थानीय सिटी बस सेवाएं प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग के तहत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह पूरे देश में किसी भी राज्य की एक अनोखी परियोजना है।  सिटी बस सेवा के इलेक्ट्रिक बसें होने से न सिर्फ इन शहरों के नागरिकों को फायदा होगा बल्कि प्रदूषण भी शून्य होगा करीब 115 करोड़ की लागत से सभी 9 शहरों में अलग-अलग सिटी बस सेवा डिपो का निर्माण किया जा रहा है।  बस परिचालन के लिए 375 बसें हो चुकी हैं।  
'



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads