जनसंवाद कार्यक्रम में मौके पर 11 लोगों बनी पेंशन
आठ के बीपीएल व पांच के बने आयुष्मान कार्ड
भारत को विकसित बनाने में सभी दें अपना योगदान
यमुनानगर DIGITAL DESK || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन की भागीदारी बेहद आवश्यक है। भारत को विकसित बनाने में सभी अपना योगदान दें। ये शब्द यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहें। वे शनिवार को नगर निगम वार्ड 22 के संजय विहार कॉलोनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पहले भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर निकाली जा रही यात्रा नगर निगम के वार्ड 22 में पहुंची। इसके बाद वार्ड आठ में मॉडल टाउन के अमूल चौक के पास जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों कार्यक्रमों विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि व निवर्तमान मेयर मदन चौहान अति विशिष्ट अतिथि रहे। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव व एक्सईएन नरेंद्र सुहाग ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।
उन्होंने सरकारी योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का जायजा लिया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से बातचीत की। विधायक अरोड़ा ने कहा कि आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो यह सपना संजोया है, उस सपने को हमने पूरा करना है। वे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते हुए उनके उत्थान की ओर अग्रसर है। इस दौरान सभी ने भारत को विकसित बनाने के संकल्प की शपथ ली। मेयर मदन चौहान ने कहा कि मोदी सरकार पहली ऐसी सरकार है जो लोगों की समस्याओं को ढूंढकर, उनके घर द्वार पर आकर उनका निवारण करने का काम कर रही है। मौके पर एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, सीएसआई हरजीत सिंह, निवर्तमान पार्षद सविता कांबोज, अनिल कांबोज, राकेश त्यागी, संगीता सिंगल, शुभम राणा, सतबीर आदि मौजूद रहे।
11 की मौके पर बनी पेंशन, आठ के बीपीएल कार्ड -
कार्यक्रम में मौके पर ही 11 लोगों पेंशन, आठ लोगों के बीपीएल व पांच लोगों आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नौ लोगों को पक्के मकान बनाने, पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेकर स्वरोजगार करने वाले पांच लाभार्थियों के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत सुरेंद्र सिंह व राजेश त्यागी की दुकानों की रजिस्ट्री कराई गई। कार्यक्रम में नेहा व पूनम को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए गए। संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में महक, यशिका, मन्नत ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने कारगिल व अन्य युद्धों में अपना योगदान देने वाले भूतपूर्व सैनिक यशपाल व पंचम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा बेहतर सफाई कार्य करने पर कूड़ाराम, जगजीवन, संदीप, प्रदीप, धर्मेद्र, ड्राइवर शुभम और समाजसेवा में आयुष विभाग के पूर्व डायरेक्टर डा. सतपाल बहमनी, रिंकी व अन्य को सम्मानित किया गया।