अधिकारियों की बैठक लेकर यात्रा व जनसंवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर दिए निर्देश
13 जनवरी से 25 जनवरी तक निगम क्षेत्र में निकलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर वार्ड में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम
वार्डाें में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर की जाएगी चर्चा
यमुनानगर DIGITAL DESK || विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी जनसंवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों की बैठक ली। यह यात्रा नगर निगम क्षेत्र में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक रहेगी। इस दौरान हर वार्ड में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में संयुक्त निगम आयुक्त मेहरा ने संकल्प यात्रा को लेकर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई और उन्हें यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्व मुकम्मल करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव के साथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को जनसंवाद कार्यक्रम स्थलों पर स्टेज, बैठने की व्यवस्था, स्टॉल लगाने, साउंड सिस्टम, सफाई व्यवस्था, जलपान व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एनडीसी पोर्टल, परिवार पहचान पत्र सहित सरकारी की विभिन्न योजनाओं से संबंधित हेल्प डेस्क लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि जनसंवाद कार्यक्रमों में सभी अधिकारी व कर्मचारी पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की जो ड्यूटी लगाई गई है, उस अनुसार वह अपने कर्तव्य का पालन करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
यहां होंगे जनसंवाद कार्यक्रम -
संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने बताया कि 13 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड 10 के शीतल गिरी स्कूल चिट्टा मंदिर व दोपहर दो बजे वार्ड 15 में विजय कॉलोनी पार्क में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दोनों स्थानों पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व निवर्तमान मेयर मदन चौहान मुख्य वक्ता होंगे। 14 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड एक में बीडीपीओ कार्यालय के सामने मैदान व दोपहर दो बजे वार्ड छह-सात में सरकारी स्कूल गढ़ी मुंडों में कार्यक्रम होंगे। दोनों जगह स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य वक्ता व मदन चौहान वक्ता होंगे। इसी तरह 15 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड नंबर चार के बूड़िया स्थित सामुदायिक भवन में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा। दोपहर दो बजे वार्ड नंबर चार में ही कुंडी तालाब पार्क जगाधरी के पास कार्यक्रम होगा। यहां शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य वक्ता होंगे। दोनों जगह निवर्तमान मेयर मदन चौहान वक्ता होंगे।
16 जनवरी को सुबह नगर पालिका साढौरा व दोपहर दो बजे नगर पालिका रादौर में जनसंवाद कार्यक्रम होगा। 17 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड 13-14 के पुराना हमीदा व दोपहर दो बजे वार्ड 17 के कैंप स्थित सरकारी स्कूल में कार्यक्रम होंगे। दोनों जगह विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व निवर्तमान मेयर मदन चौहान लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 18 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड दो में पुरानी अनाज मंडी जगाधरी व वार्ड पांच बजे में मनोचा अस्पताल के सामने कार्यक्रम होंगे। दोनों स्थानों पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल व निवर्तमान मेयर मदन चौहान जनता को संबोधित करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसी तरह 20 जनवरी को वार्ड नंबर 11 के तेजली खेल परिसर के सामने मैदान में व दोपहर बाद दो बजे वार्ड नौ की शास्त्री कॉलोनी में राम निवास के घर के पास, 21 जनवरी को सुबह दस बजे संजय विहार कॉलोनी, दोपहर दो बजे वार्ड आठ में संतपुरा रोड पर अमूल चौक के पास, 23 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड 16 में हीरा पेट्रोल पंप ग्राउंड व दोपहर दो बजे वार्ड 20 में सरकारी स्कूल ससौली में जनसंवाद कार्यक्रम होंगे। इन सभी स्थानों पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व निवर्तमान मेयर मदन चौहान जनता को संबोधित करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे।
24 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड 19 के अंबेडकर भवन मंडेबर व दोपहर दो बजे सरकारी स्कूल फर्कपुर में, 25 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड 12 के गांव रायपुर के सरकारी स्कूल के सामने ग्राउंड व दोपहर दो बजे सरकारी स्कूल बाड़ी माजरा में कार्यक्रम होंगे। यहां विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व राज्य मंत्री कर्णदेव कांबोज व निवर्तमान मेयर मदन चौहान जनता को संबोधित कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
.png)








