गिफ्ट को बहुमूल्य दिखाने के लिए बेहतरीन पैकिंग जरूरी: मुस्कान
यमुनानगर DIGITAL DESK || राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से वर्कशाप किया गया। जबकि स्वामी विवेकानंद यूथ सेल व योग विभाग की ओर से एक्सटेंशन लेक्चर व योगा ट्रेनिंग का आयोजन हुआ। वहीं अर्थशास्त्र विभाग व आईपीआर सेल की ओर से विकसित भारत विषय पर ऑन लाइन पोस्टर मेकिंग व इंटर क्लास पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। कालेज की एल्युमिनी मुस्कान ओबराय ने छात्राओं को कलात्मक पैकिंग की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं येाग विभाग की प्राध्यापिका डॉ रंजना देवी ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी। कॉलेज र्प्रिसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम आरपीआर सेल कनवीनर डॉ अनीता मौदगिल, यूथ सेल नोडल ऑफिसर डॉ गुरशरन कौर व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर की देखरेख में हुआ।
मुस्कान ओबराय ने कहा कि जब हम किसी को गिफ्ट देते है, तो उसमें पैकिंग का अहम रोल माना गया है। हालांकि हम अपने गिफ्ट को बिना पैकिंग के भी दे सकते है। ऐसा करने से कहीं न कहीं गिफ्ट लेने वाले की उत्सुकता पर असर देखा जा सकता है। वहीं गिफ्ट को पैकिंग में देने से जहां लेने वाले की उत्सुकता बनी रहती है, वहीं गिफ्ट की खुबसूरती में भी चार चांद लग जाते है। उन्होंने कहा कि रचनात्मक तरीके से गिफ्ट की पैकिंग कर उसकी खुबसूरती को कई गुणा बढाया जा सकता है। इसके अलावा गिफ्ट भी कीमती दिखाई देता है।
डॉ रंजना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने नारी उत्थान व शिक्षा के लिए जो कार्य किए है। उसके माध्यम से युवा वर्ग देश की उन्नति में योगदान दे सकता है। डॉ प्रदीप कुमार ने छात्राओं को योग की ट्रेनिंग दी। डॉ मीनू जैन ने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक वर्कषाप छात्राओं में प्रोत्साहन जागृत करती है। वर्कशाप का मुख्य उद्देष्य छात्राओं को स्वावलंबी बनाना रहा। ताकि वे पैकिंग की विभिन्न तकनीक सीखकर स्वरोजगार को बढावा दे सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि, उर्वशी, पूनम, पूजा व अराधना ने सहयोग दिया।
.png)






