4 साल पहले हुई लूट के मामले का खुलासा
यमुनानगर DIGITAL DESK || अपराध शाखा -1 की टीम ने 4 साल पहले हुई लूट के मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों पर पहले भी की आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि हमीदा हेड पर दो युवक वारदात के फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गुरमेज सिंह, एएसआई राजेंद्र सिंह रणधीर सिंह, विमल, पंकज की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान शक्ति विहार कॉलोनी निवासी पंकज उर्फ जोनी पुत्र प्रेमचंद व पुराना हमीदा निवासी महरूफ़ हसन पुत्र युसूफ के नाम से हुई। आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले का खुलासा किया। आरोपियों ने यह वारदात 4 साल पहले की गई थी। आरोपी पंकज पर पहले करीब आठ मामले विभिन्न धाराओं के दर्ज है जबकि महरूफ पर 16 मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी वेद प्रकाश ट्रक लेकर 14 सितंबर 2020 यमुनानगर गाड़ी लोड करने के लिए आया था। रात को वह शादीपुर रोड पर फायर ब्रिगेड दफ्तर के पास सड़क किनारे गाड़ी लगाकर सो गया। दोनों युवक रात को आए और उन्होंने ट्रक के शीशे तोड़कर ड्राइवर पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आरोपी उसके पास से 85 हजार की लूटकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले का खुलासा टीम द्वारा किया गया है।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्राओं को स्वावलंबी बनाना जरूरीः डॉ मीनू जैन
.png)







