खेल और खिलाड़ियों का हमेशा करेंगे सम्मान - आकाश बतरा
यमुनानगर DIGITAL DESK || बलौली गाँव के युवा साथियों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ने कहा काँग्रेस पार्टी हमेशा खिलाड़ियों को सपोर्ट करती है। पदक लाओ पद पाओ की नीति काँग्रेस सरकार ने खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए बनाई थी। जिससे सभी खिलाड़ियों को सम्मान के रूप में नौकरी व अन्य सुविधाएं दी गयी। आकाश बतरा ने कहा खिलाड़ियों ने ये सब कुछ अपनी प्रतिभा के दम पर हासिल किया है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने खिलाड़ियों का समर्थन किया और उनकी आवाज को देश व प्रदेश में उठाया है।
टूर्नामेंट में आस पास के कई गाँव की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे बलाचौर, छछरौली, चुहड़पुर खुर्द और बलौली कि टीम सेमीफाइनल में पहुँची। इस मौके पर मोनी , पूर्ण चन्द , नरेश , बालक राम नम्बरदार , कीर्ति , आर्यन छछरौली आदि मौजूद रहे।
READ ALSO - 𝐁𝐡𝐢𝐰𝐚𝐧𝐢 𝐍𝐞𝐰𝐬 : किसानों व पशुपालकों की खुशहाली के लिए लागू की जा रही हैं नई - नई योजनाएं - कृषि मंत्री