अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर DIGITAL DESK || पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी अर्जुन नगर की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत के दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज रजत शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक मटका चौक जगाधरी के पास अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई दलबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान जिला सहारनपुर के गांव सालापुर निवासी रोहित कुमार पुत्र रमेश कुमार के नाम से हुई। आरोपी न्यू जैन नगर जगाधरी में किराए के मकान पर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुचना : CITY LIFE HARYANA के साथ फेसबुक पर जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे