सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, घर बैठे मिल रहा लाभ - राजेश सपरा
वार्ड 15 के रेलवे स्टेशन चौक पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में चार लोगों की मौके पर लगी पेंशन, छह के बीपीएल राशन कार्ड
यमुनानगर DIGITAL DESK || भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए ढाई माह से अधिक समय हो गया है। यात्रा के दौरान लाखों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर के पास दिया गया। पहले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों में भटकना पड़ता था, लेकिन अब सरकार की योजनाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन मिल रहा है। फिर भी यदि कोई सरकारी योजनाओं से वंचित रह गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से उसे उसके द्वार पर आकर सरकार योजना का लाभ दे रही है। हर वंचित को योजनाओं का लाभ देकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि आजादी के सौ साल पूरे होने तक हमारा देश एक विकसित राष्ट्र बनकर सामने आए।
राजेश सपरा सोमवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 15 में रेलवे स्टेशन चौक स्थित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने मुख्य अतिथि राजेश सपरा, महामंत्री कृष्ण सिंगला, निवर्तमान पार्षद प्रिंस शर्मा व अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि सपरा ने सरकारी योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने सभी को भारत को विकसित बनाने के संकल्प की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में मौके पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों को उन्होंने पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना कार्ड, पेंशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड व अन्य प्रमाणपत्र वितरित किए। अपने क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को भी उन्होंने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर उप निगम आयुक्त डा. विजयपाल यादव, एमई कुलदीप यादव, सीएसआई हरजीत सिंह, सतपाल शर्मा, ईश्वर राठी, उमेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
जनसंवाद कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह, पाला राम, राज बाला, उर्मिला की मौके पर ही पेंशन लगाई गई। सुभाष पंजवानी, रानी देवी, सोमपाल, अरविंद्र कुमार, सुनील व नरेश कुमार के बीपीएल कार्ड बनाए गए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गीता यादव का फ्री गैस कनेक्शन व चूल्हा दिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीत राम व राजीव को पक्के मकान बनाने, पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लेकर स्वरोजगार करने के लिए आलोक व लाखन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत सतपाल सचदेवा, पुष्पराज सिंह, हरीश चंद्र की दुकानों की रजिस्ट्री कराई गई। संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में वैभवी, अंजल वर्मा, मानसी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर सफाई कर्मी सफाई कर्मचारी राजा राम, मुकेश, देवेंद्र, मदन लाल दरोगा, स्वास्थ्य विभाग से स्वर्णलता, जिला समाज कल्याण विभाग से हरीश कुमार, अनिल, स्वास्थ्य विभाग से डा. विजय कांबोज, अंजू रानी, स्वर्ण लता को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।