*नितिश कुमार की वापिसी लोकतंत्र के मजाक से कम नही– शैलजा
*भगवान और जनता की अदालत एक समान- सूरजेवाला
हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। यमुनानगर के खंड बिलासपुर पहुंची कांग्रेस संदेश यात्रा में शैलजा और सूरजेवाला ने बीजेपी सरकारों पर साधा निशाना, किरण चौधरी रही नादारद- यात्रा में एसआरके तिगड़ी के बैनर पोस्टर।
सूरजेवाला ने कहा बीजेपी ने किसानों की पीठ में घोपा खंजर, भगवान और जनता की अदालत एक समान, जनता खुद करे फैसला।
शैलजा बोली क्या मंदिर बीजेपी की प्रॉपर्टी है ? जब उनका जी करेगा जिस भी मंदिर में जाने का वह जाएंगी।
शैलजा ने इज़राईल पर कसा तंजः बोली मेक इन इंडियां की बात करते है रोजगार भी मेक इन इंडियां कर देते।
शैलजा ने कहा नितिश कुमार की वापिसी लोकतंत्र के मजाक से कम नही - इनका (बीजेपी) का बस चले तो यह चुनाव भी नही होने देंगे खड़गे जी ने कहा कि इनके हाथ में सत्ता अगर चली जाती है तो देश में लोकतंत्र नही बचेगा. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इसकी मिसाल देखी गई।
यमुनानगर कांग्रेस संदेश यात्रा में भी एसआरके तिकड़ी के बैनर पोस्टर छाए रहें.
हरियाणा कांग्रेस संदेश यात्रा जिला यमुनानगर के खंड बिलासपुर में पहुंची. यमुनानगर अंबाला लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां से कुमारी शैलजा सांसद भी रह चुकी है।
हरियाणा कांग्रेस संदेश यात्रा जिला यमुनानगर के खंड बिलासपुर में पहुंची. यमुनानगर अंबाला लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां से कुमारी शैलजा सांसद भी रह चुकी है।
यात्रा में दिग्गज नेता कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. किरण चौधरी यात्रा से नादारद थी. बैनर पोस्टरों आदि पर भी राहुल गांधी खड़गे के अलावा शैलजा, सूरजेवाला और किरण चौधरी की ही तस्वीरें देखी गई।
भीड़ को देख गदगद हुई शैलजा
बिलासपुर अनाज मंडी में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. भीड़ को देख कुमारी शैलजा गदगद हो गई। और बस में अपनी सीट पर बैठे-बैठे हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन करती नजर आई।
बस से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया खुली जीप पर मंच तक ले जाया गया. शैलजा सूरजेवाला का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन भी किया गया।
भगवान और जनता की अदालत एक समान - सूरजेवाला
सूरजेवाला ने कहा कि जनता से बड़ा कोई नेता नही होता जनता की अदालत भगवान की अदालत के बराबर होती है।
सूरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान के कट्टे में से पांच किलो खाद चोरी करने वाली खट्टर और मोदी सरकारें है जो भविष्य में भी ऐसी योजनाएं लेकर आ रहीं है।
सूरजेवाला ने सावाल किया क्या बीते 75 साल में हिंदोस्तान की किसी सरकार ने किसानों की खाद के कट्टे में से दस किलो खाद चोरी किया है ? सूरजेवाला ने यह भी कहा कि जब बात किसानों के कर्जमाफी की आती है।
हरियाणा विधानसभा में और देश की संसद में यह मांगे उठाई जाती है तो सरकारें फंड नही होने का हवाला देकर गरीब मजदूरों का कर्ज माफ करने से इंकार कर देती है।
और जब कुछ मुठ्ठी भर उद्योगपतियों की बात आती है तो 14 लाख 50 हजार करोड़ रूपओं का लोन भी पिछले दस सालों में माफ कर दिया जाता है।
सूरजेवाला ने कहा कि जिस सरकार के डीएनए मे ही किसान का विरोध करना लिखा हो ऐसी सरकार को क्या एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार होना चाहिए इसका जवाब जनता ही देगी।
नितिश कुमार की वापिसी लोकतंत्र के मजाक से कम नही - शैलजा
शैलजा ने कहा कि बिहार में जो हुआ वह बीजेपी की साजिश का हिस्सा है टाईमिंग देख लीजिए चुनाव आ रहें है. जो पहले बीजेपी के साथ थे पहले छोड़कर चले गए फिर लौट आएं यह लोकतंत्र के मजाक से कम नही है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शैलजा ने कहा कि इनका लोभ किस हद तक जा सकता है इसे हर कोई देख रहा है।
मेयर के चुनाव में सरेआम धांधली की जा रही है क्या कोई बिना संरक्षण के यह करने की हिम्मत कर सकता है. कौन संरक्षण दे रहा है ? अब तो सुप्रीम कोर्ट को भी इसमें हस्ताक्षेप करना पड़ रहा है।
शैलजा की माने तो इनका (बीजेपी) का बस चले तो यह चुनाव भी नही होने देंगे खड़गे जी ने कहा कि इनके हाथ में सत्ता अगर चली जाती है तो देश में लोकतंत्र नही बचेगा. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इसकी मिसाल देखी गई।
राम मंदिर जाने पर पूछे गए सावाल पर छटपटा गई शैलजा
जब शैलजा से पूछा गया कि आप राम मंदिर कब जा रही है तो वह छटपटा गई और बोली क्या मंदिर बीजेपी की प्रॉपर्टी है ? जब उनका जी करेगा जिस भी मंदिर में जाने का वह जाएंगी।
कौन किस मंदिर में किसी को जाने से रोक सकता है ? क्या बीजेपी पार्टी से इजाजत लेनी पड़ेगी ?
इज़राईल पर तंजः मेक इन इंडियां की बात बोल रहें है रोजगार भी मेक इन इंडियां कर देते - शैलजा
कुमारी शैलजा का कहना है कि किसान ठगा हुआ महसूस कर रहें है. उनकी आमदनी दौगुनी नही हुई और ऐसे-ऐसे आंकड़े पेश किये जाते है जो सच्चाई से दूर होते है।
लोगो में निराशा का माहौल है बेरोजगारी में बच्चे पालायन कर रहें है. इज़राईल जैसी जगह जहां जंग छिड़ी हुई है वहां बच्चों को भेजा जा रहा है।
मेक इन इंडियां की बात बोल रहें है रोजगार भी मेक इन इंडियां कर देते तो बेहतर होता. शैलजा ने बताया कि आज हालात बहुत बुरे हो चुकें है जिसके चलते लोगों को न्याय देने के लिए राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहें है और वह उनका संदेश लोगों तक पहुंचा रहें हैे।