जेएमआईटी मुकंद- उद्यमिता मेले का आयोजन और मेले का किया शुभारंभ, उद्यमिता बढ़ाने पर दिया जोर !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। जेएमआईटी संस्थान में ई.डी.सैल एवं प्रबंधन विभाग की ओर से मुकंद उद्यमिता मेले का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के विभिन्न विभागो के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
छात्रों ने गेम्स, खानपान, स्टार्ट अप प्रदर्शनी आदि के स्टाल लगाकर अपने कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम में पं ज्ञानप्रकाश शर्मा, प्रमोद बंसल, डा. दीपक कौशिक व डा. विवेक शर्मा ने वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की और मेले का शुभारंभ किया।
अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. एस. के. गर्ग ने की। डा. गर्ग ने कहा कि आज के प्रतियोगी युग में छात्रों को आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है। अपने कौशल के आधार पर ही समाज में रोजगार उत्पन्न किए जा सकते है।
यदि भारत को विकासशील देश से विकसित देशो की सूची में आना है तो औद्योगिक विकास के रास्ते पर चलते हुए नवीन उद्योगों को स्टार्ट अप के रूप में बढ़ावा देना पड़ेगा।
उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा नए स्टार्टअप्स एवं युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन स्वरूप सीड मनी दी जाती है जिससे वे संस्थान में अपना कार्यालय स्थापित करके व्यवसाय को शुरू कर सकते है।
संस्थान में इस तरह के आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वयं संचालित उद्यमों के प्रति जागरूक करना है। जिससे देश में अधिक रोजगार के अवसर पैदा हो सके।
मेले की मुख्य आयोजनकर्ता प्रबंधन विभाग की अध्यक्षा अनुजा गोयल एवं बीबीए इंचार्ज राहुल शर्मा ने छात्रों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यमुनानगर : पूर्व मंत्री ने साधा किसान आंदोलन पर निशाना- कहा आंदोलन करने वाले किसान नकली