Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : देश को 2047 तक विकसित बनाने में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का होगा विशेष योगदान : कंवरपाल

प्रतापनगर खंड में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल



स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने नागरिकों के साथ देखा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लखपति दीदी कार्यक्रम







यमुनानगर DIGITAL DESK  ||    हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वर्ष 2047 में भारत के प्रधानमंत्री का देश को विकसित बनाने का सपना साकार करने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का विशेष योगदान होगा। जब देश में आम आदमी को काम मिलेगा और रोजगार के क्षेत्र में वह स्वावलम्बी होगा तो देश विकसित राष्टï्र बन सकेगा। इसकी अहम जिम्मेवारी हमारी सेल्फ हैल्प ग्रुप की महिलाएं निभा रही है। रोजगार के क्षेत्र में इन महिलाओं ने मेहनत करके अपने परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया है।


कार्यक्रम में पश्चिमी बंगाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व करनाल से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया व सुनाया गया। कार्यक्रम में ड्रोन दीदी निशा रानी ने ड्रोन उड़ाकर दिखाया और उस पर किस प्रकार से काम कर सकते है, इसकी विस्तृत जानकारी दी।





स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल बुधवार को प्रतापनगर के राजकीय आईटीआई परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित लखपति दीदी के ऑनलाइन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय - समय पर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। सरकार द्वारा पूरे देश में स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वह प्रति वर्ष एक लाख रुपए से अधिक कमा सकें।






स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हाल ही में लखपति दीदी पहल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है जिसमें स्वयं सहायता समूह की ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया जाना है। ऐसी महिलाएं जिन्होने स्वयं सहायता समूहों में जुडक़र विभिन्न रोजगार शुरू करके अपने परिवार की आमदनी सालाना एक लाख रुपये व इससे अधिक तक बढ़ोतरी की है। इन महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उनको प्रशिक्षण दिया जाना है ताकि वे अपनी आजीविका में बढ़ोतरी कर सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सांझा बाजार सरकार द्वारा बनाया जा रहा है ताकि एक ही छत के नीचे उनका सामान उचित मूल्य पर बिक सकें।



उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार के रूप में चलाई जा रही योजनाओं को अपनाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा आजीविका ग्रामीण मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को सक्षम बनाया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही है।



इस अवसर पर एसडीएम छछरौली राजेश पुनिया, बीडीपीओ सचेत मित्तल, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि वरेन्द्र चौधरी, भाजपा महामंत्री छछरौली प्रवीण अग्रवाल, चेयरमैन बलविन्द्र मुजाफत, मण्डलाध्यक्ष कांता देवी, प्रतापनगर के सरपंच तरुण वालिया, भाजपा जिला सचिव सुमन चौधरी, महिपाल रोहिला, चुहड़पुर कला की सरपंच गीता, विजय सिंगला, समाज सेवी निशा, राज रानी, प्रियंका, रेखा, निशा आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads