Type Here to Get Search Results !

ad

𝐁𝐡𝐢𝐰𝐚𝐧𝐢 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अजय चौटाला बोले मनोहरलाल खट्टर है कौन… जो जांच करवायेगा

मनोहर लाल खट्टर किस हैसियत से जाँच की बात करते हैं, मनोहर लाल खट्टर तो आम आदमी हैं, वो तो MLA भी नहीं, उनकी जाँच करवाने की हैसियत किया है !



भिवानी, डिजिटल डेक्स।।  लोकसभा चुनाव की जंग वार पलटवार से ज़ुबानी जंग से अब हैसियत पर आ चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि लोकतंत्र की असल मालिक जनता अपने मत से किसकी हैसियत आसमान पर ले जाती है और किसकी हैसियत को हवा हवाई करती है। 

भिवानी पहुँचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर को उनकी हैसियत बताई और कहा कि कोई जाँच हुई तो उसकी आँच खट्टर पर ही आएगी। 



साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए वो मंगलसूत्र व मुस्लिम की बातें कर जन भावना भड़काना चाहती है।

"हाइलाइट्स"

HL- JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला का बड़ा बयान

नायब सैनी जिस जाँच की बात करते हैं उसके मुखिया मनोहरलाल थे,

करवाएं जाँच किसने रोका है, हम स्वागत करते हैं

मनोहरलाल किस हैसियत से जाँच की बात करते हैं

मनोहरलाल तो आम आदमी हैं, वो तो MLA भी नहीं, उनकी जाँच करवाने की हैसियत किया है

बोले, BJP के पास नहीं बचा कोई मुद्दा

इसलिए मंगलसूत्र व मुस्लिम की बातें कर जन भावना भड़काई जा रही हैं

कंडीडेट घोषित होती ही JJP अपना मैनिफ़ेस्टो करेगी जारी

दुष्यंत के रहते तय समय पर फसलों की ख़रीद और पेयमेंट हुई

लोकसभा चुनाव की जंग अब ज़ुबानी जंग से एक दूसरे की हैसियत बताने और दिखाने तक पहुँच चुकी है। 

हरियाणा में ये जंग यू तो हर पार्टी और नेता में छिड़ी है पर सबसे तेज व रोमांचक जंग कुछ महीने तक एक दूसरे के सहयोगी बनकर सरकार चलाने वाले बीजेपी व जेजेपी नेताओं में छिड़ी है। 

इसकी ताज़ा बानगी भिवानी में उस समय दिखी जब जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहरलाल को उनकी हैसियत बताई। साथ ही कई मुद्दों पर बीजेपी को भी घेरा।

भिवानी पहुँचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला के विभागों की जाँच को लेकर सीएम नायब सैनी द्वारा दिए बयान पर कहा कि वो जाँच करवाएं। रोका किसने है, दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। 

हम स्वागत करेंगे। साथ ही कहा कि जाँच हुई तो जाँच की आँच मनोहरलाल खट्टर पर आएगी। क्योंकि मनोहरलाल ही सरकार के मुखिया थे। 

वहीं डॉ अजय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर को उनकी हैसियत याद दिलाई और कहा कि नायब सैनी सीएम हैं। 

वो जाँच करवा सकते हैं पर मनोहरलाल किस हैसियत से जाँच की बात कहते हैं। मनोहरलाल तो एनएसए भी नहीं। आम मतदाता हैं।

इसके बाद उन्होंने मंगलसूत्र को लेकर हो रही राजनीति पर भाजपा को निशाने पर लिया। डॉ अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा। 
इसलिए वो मंगलसूत्र व मुस्लिम का नाम लेकर जन भावना भड़काना चाहती है। 

साथ ही पहले चरण के चुनाव में कम मतदान पर भाजपा पर सवाल खड़े किए और कहा कि इस बारे में 400 पार कहने वाले बताए कि किसी राज्य में किसी सीट पर बढ़त मिली या नहीं।

वहीं भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह द्वारा अपनी 6 लाख मतों से जीत के दावे पर डॉ अजय चौटाला हंसे और कहा कि प्रजातंत्र में अंतिम फ़ैसला जनता लेती है। 
डॉ अजय चौटाला ने मंडियों में फसलों की ख़रीद व्यवस्था को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने मंडियों में एजेंट बैठा कर सारी व्यवस्था बिगाड़ दी। वरना दुष्यंत के समय तय समय पर ख़रीद व पेयमेंट होती थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads