Type Here to Get Search Results !

ad

𝐒𝐢𝐫𝐬𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : किसानों ने अशोक तंवर के खिलाफ की नारेबाजी, कालांवाली हलके में हुआ विरोध

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के आह्वान पर हरियाणा किसान एकता डबवाली के सदस्य एस पी मसीतां, प्रधान मनदीप देसुजोधा व अन्य किसान साथी भाजपा के सिरसा लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर से सवाल जवाब करने के लिए डबवाली हलका के गांव घुकांवाली में एकत्रित होना शुरु हो गए !



हाइलाइट्स

सिरसा में एक बार फिर से अशोक तंवर का विरोध.

किसानों ने अशोक तंवर के खिलाफ की नारेबाजी.

सिरसा के कालांवाली हलके में हुआ विरोध.

किसानों ने खेती से संबंधित अशोक तंवर से किए सवाल.

किसानों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए अशोक तंवर.

किसानों और अशोक तंवर के बीच जमकर हुई बहस.

किसानों ने तंवर को दिखाए काले झंडे.

विरोध कर रहे किसानों ने किया ऐलान.

जब तक भाजपा जजपा के नेता किसानों के सवालों के जवाब नहीं देंगे तब तक उनका विरोध जारी रहेंगा.



सिरसा, डिजिटल डेक्स।।  संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के आह्वान पर हरियाणा किसान एकता डबवाली के सदस्य एस पी मसीतां, प्रधान मनदीप देसुजोधा व अन्य किसान साथी भाजपा के सिरसा लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर से सवाल जवाब करने के लिए डबवाली हलका के गांव घुकांवाली में एकत्रित होना शुरु हो गए। 


जैसे ही अशोक तंवर गांव में पहुंचे तो किसानों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। तंवर के पास किसी सवाल का कोई जवाब नहीं था व बातों को गोल मोल घुमाने लगे। 

मसीतां ने कहा कि किसान आन्दोलन के दौरान शहीद हुए सैकड़ों किसानों को इंसाफ क्यों नहीं मिला ?

भाजपा सरकार द्वारा की वादाखिलाफी के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों के रास्ते में भाजपा सरकार ने कील कंटीली तारें व बड़े-बड़े पत्थर लगाकर रास्ता क्यों रोका ? 

सरसों की फसल बेचने में आ रही मुश्किलें व 72 घंटे के अंदर भुगतान न होने की बात पर तंवर के पास कोई जवाब नहीं था। 

मसीतां ने कहा कि आप किसानों के प्रति अपना स्टैंड स्पष्ट करो और ऐसी क्या मजबूरी थी कि आप पिछले एक साल में एक से दूसरा राजनैतिक दल बदलते गए। 

इतना सुनते ही अशोक तंवर तिलमिलाते हुए भाग खड़े हुए तो किसानों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए।

मसीतां ने कहा कि यह दल-बदलू लोग मौका परस्त हैं। अपने निजी स्वार्थों के लिए पार्टी बदलना तो छोटी बात है, कुछ भी कर सकते हैं। 

ऐसे लोगों से आम जन को बचना चाहिए और वोट की चोट मार कर बाहर का रास्ता दिखाएं। उन्होंने ऐसे मोकाप्रस्त लोगों से सभी गांवों में सवाल-जवाब करने की आम जन से अपील की।

ये भी पढ़ें:
हरियाणा : सत्ताबल, धनबल, साजिश और षड्यंत्रबल के दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही बीजेपी- दीपेंद्र

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads