Type Here to Get Search Results !

ad

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : हरियाणा को सरकार नहीं ठेकेदार चला रहे हैं, बीजेपी ने नौकरियों व ग्रामीण विकास को किया ठेकेदारों के हवाले- हुड्डा

Former Chief Minister and Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda has said that Haryana is not run by the government but by contractors, as this government has handed over everything from jobs to village development to contractors. Hooda was addressing the Jan Aakrosh Rally in Beri, which was organized by MLA Raghubir Singh Kadian, Hooda said it was very sad to see Haryana, which was number one in development till 2014, is today being called 'Gunda Pradesh' due to increasing crime.



हरियाणा, डिजिटल डेक्स।।  पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा को सरकार नहीं बल्कि ठेकेदार चला रहे हैं। नौकरियों से लेकर गांव के विकास तक को इस सरकार ने ठेकेदारों के हवाले कर दिया है।

 ये देखकर बड़ा दुख होता है कि 2014 तक विकास में नंबर वन रहे हरियाणा को आज बढ़ते क्राइम के चलते ‘गुंडा प्रदेश’ कहकर बुलाया जाता है। 

हुड्डा बेरी में हुई जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली का आयोजन विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने किया था।



इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि 2005 से लेकर 2014 तक जिस हरियाणा को कांग्रेस सरकार ने संवारा और विकास के हर पैमाने पर अव्वल बनाया था, उसको बीजेपी ने बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। 

इस बात का आभास खुद बीजेपी को भी है, इसलिए ठीक चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया गया है। लेकिन इससे अब कोई लाभ नहीं होने वाला। 

क्योंकि इस तरह के डमी मुख्यमंत्री का प्रयोग हरियाणा में पहले भी हो चुका है, जो नाकाम साबित हुआ था। 

हुड्डा ने कहा कि जनता सरकार की सच्चाई को समझ चुकी है और कांग्रेस को जीतने का मन बना चुकी है। 

36 बिरादरी का भाईचारा कांग्रेस की जीत की गारंटी है। रोहतक से दीपेंद्र की जीत हरियाणा में कांग्रेस सरकार की नींव रखेगी।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम, 6 हजार रुपये बुढापा व विधवा पेंशन, किसानों को एमएसपी की गारंटी, 2 लाख सरकारी नौकरी, 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 में गैस सिलेंडर व गरीबों को मुफ्ट प्लॉट-मकान देने का काम गारंटी के तौर पर किया जाएगा।

इनके इलावा रैली को विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक गीता भुक्कल, विधायक जयवीर वाल्मिकी, विधायक राव दान सिंह, विधायक शकुंतला खटक, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, पूर्व विधायक अनिता यादव, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक चौ संत कुमार, पूर्व विधायक राधे श्याम शर्मा, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, चक्रवर्ती शर्मा, कुलबीर हुड्डा, बलवंत बेनीवाल समेत पार्टी के नेताओं ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads