धनपत सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद समाज की ओर से यह पहला कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमे हजारों की संख्या में लोग भाग ले रहे है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में कुरूक्षेत्र में आयोजित किए गए कार्यक्रम को लेकर लोगो में भारी उत्साह देखा गया। जिसके तहत सैनी समाज रादौर का काफिला अध्यक्ष धनपत सैनी व संरक्षक डा. बलदेव सैनी के नेतृत्व में 75 कारो और सात बसों के साथ कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए।
काफिले को धनपत सैनी ने झंडा दिखा कर रवाना किया। रवानगी से पूर्व समाज के लोगो ने महात्मा ज्योतिबा फुले और सैनी समाज के समर्थन में नारे लगाए।
इस अवसर पर धनपत सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद समाज की ओर से यह पहला कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमे हजारों की संख्या में लोग भाग ले रहे है।
उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का बीड़ा उठाया था। इसलिए वह सर्व समाज के महापुरूष है। उन्होंने न केवल अपने समाज के लिए बल्कि पूरे गरीब व पिछड़े समाज के लिए कार्य किया।
महात्मा ज्योतिबा फूले का जन्म 19 के दशक में हुआ था। उस समय समाज में भेदभाव, छुआछूत व अशिक्षा का चलन था। गरीब व दबे कुचलो लोगों को आगे आने नहीं दिया जाता था और उच्च श्रेणी के लोग पर अत्याचार करते थे।
लेकिन जब ज्योतिराव फूले ने उन पर हो रहे शोषण को महसूस किया तो उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठानी शुरू की और ऐसे लोगों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सामाजिक क्रांति का आगाज किया।
गरीब व निम्र वर्ग के लोगों को शिक्षा दी और उनके अधिकारों की आवाज उठाई। जिसके बल पर उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ, तभी से महात्मा ज्योतिबा फूले को देश में हुई सामाजिक क्रांति का अग्रदूत माना जाता है। विधवा स्त्रियों के विवाह के लिए भी सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फूले ने ही आवाज उठाई थी।
इस मौके पर नरेंद्र फतेहगढ़, जितेंद्र जगूड़ी, नरेंद्र जगूड़ी, चरण सिंह टोपरा, रामलाल पोटली, बक्शीश सैनी, सुभाष सैनी पूर्णगढ़, सुभाष सैनी खुर्दबन, सुनील बहादुरपुर, बिंदर सैनी, बंसी सैनी, संजय सैनी, निर्मल ठसका, बलविंद्र ठसका, हरपाल बकाना, मनोज बकाना, दिनेश खुर्दी, हितेश शर्मा, विक्रम सैनी, तिलकराज, सुभाष रादौर, गुरदयाल सैनी, गोल्डी सैनी, सुमेर सैनी, रणबीर सैनी, वीरेंद्र सैनी, सतीश सैनी, अमरदीप पोटली, रिम्पी सैनी धौड़ग, मोहित सैनी दामला, मलखान सिंह, जनक राज, जयभगवान, अरविंद सैनी, मुकेश, बॉबी, गुरनाम, प्रिंस, जितेंद्र, राजू, हिमांशु, भविष्य, राहुल, वंश इत्यादि मौजूद रहे।