एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गेहूं खरीद के दौरान किसानों व आढ़तियों को नहीं आनी चाहिए कोई दिक्कत
एसडीएम ने जगाधरी अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण, खरीद व्यवस्था लिया जायजा
यमुनानगर DIGITAL DESK || जगाधरी के एसडीएम सोनू राम ने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद की जा रही है, आज उसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गेहूं की सरकारी खरीद की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने गेहूं में नमी की मात्रा की भी जांच की व सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया, गेहूं की बोरी का भी वजन करवा कर चेक किया।
जगाधरी के एसडीएम सोनू राम ने अनाज मंडी में आढ़तियों के पास पर्याप्त मात्रा में मशीनी झरने, तिरपाल, कैरेट की भी जांच की सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सही पाई गई। उन्होंने मंडियों में बने शौचालयों व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंडियों में लाइट की व्यवस्था को भी दुरुस्त पाया। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसानों व आढ़तियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने डीएफएससी को निर्देश दिए कि खरीदे गए गेहूं की लिफ्टिंग जल्दी से जल्दी हो ताकि मंडी में किसानों को गेहूं लाने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि वो समय-समय पर निरीक्षण के लिए आते रहेंगे और सारी व्यवस्था पर वह खुद निगरानी बनाए हुए है। इस मौके पर जगाधरी मंडी के सचिव, सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारी , आढ़ती व किसान उपस्थित रहे।